गोंदिया,दि.०९– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भानपुर ग्राम पंचायत में एक भव्य निशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मोहबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर और ग्राम पंचायत भानपुर के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
इस शिविर में डॉ. विनोद मोहबे (MBBS, MD), डॉ. सूरज डी. (प्रशासक), डॉ. प्रदीप शिंदे, डॉ. सी. एल. जगनिक समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। यामिनी बसोंने (सीनियर नर्स), प्राजक्ता टेंभरे (स्टाफ नर्स), करीना बनकर (स्टाफ नर्स डायट), अमित माने (फार्मासिस्ट), देवेंद्र पटले (शिविर समन्वयक), और साजन दादूरिया (आरोग्य साथी) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शिविर के दौरान निःशुल्क रक्त जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श, और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। यह शिविर खासतौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर केंद्रित रहा, जिसमें एनीमिया, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, और पोषण से संबंधित जांचें की गईं।
ग्राम पंचायत का सराहनीय योगदान
ग्राम पंचायत भानपुर की ओर से सरपंच कटरे मैडम, उप सरपंच योगेश फतेह, और पंचायत सदस्यों कांताबाई बिजेवार, रत्नमाला लिल्हारे, भक्तराज खरोले, हेमराज डहाके, धर्मराज कटरे ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। तंटामुक्ति समिति के सदस्य संदीप चौरीवार ने भी सक्रिय योगदान दिया।
महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता
शिविर के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए गए। डॉक्टरों ने महिलाओं में पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद लाभदायक हैं, खासकर महिलाओं के लिए, जिन्हें आमतौर पर अपनी सेहत पर ध्यान देने का कम अवसर मिलता है।मोहबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और ग्राम पंचायत भानपुर के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देने का संकल्प लिया गया।