जलगांव: जिले के बोदवल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते समय गेहूं से भरा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए पटरियों पर पहुंच गया, तभी तेज रफ्तार से आ रही अंबा एक्सप्रेस (मुंबई-अमरावती) ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ट्रक के दो टुकड़े हो गए और उसका आगे का हिस्सा रेलवे इंजन से चिपक गया।
हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेलवे को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। मध्य रेलवे के मुंबई-कोलकाता मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन के अनुसार, घटना सुबह 4:30 बजे हुई थी, और मरम्मत का काम तेजी से जारी है। अनुमान है कि डेढ़ घंटे के भीतर ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा।
ट्रक चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए जबरन पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।