गोंदिया,दि.२२ मार्चः- आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशालय, आयकर विभाग नागपुर द्वारा 21 मार्च को गोंदिया शहर के राइस मिलर्स एसोसिएशन हॉल में एस.एफ.टी अनुपालनपर सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में आयकर विभाग नागपुर से अपर आयकर निदेशक ऋषिकुमार बिसेन,आयकर अधिकारी नितीन श्रीवास्तव एवं आयकर विभाग के 4 अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में ज्वाइंट डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार गोंदिया के.एस.कांबले मुख्य अतिथि के तौर पे शामिल हुए। सेमिनार के लिए गोंदिया शहर के सभी एस.एफ.टी.अनुपालन के लिए उतरदायी रिपोर्टिंग एनटीटी के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी के फलस्वरूप सेमिनार में जिला गोंदिया के सभी एस.आर.ओ, कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्य, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य एवं ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमिनार के शुरुआत में अपर आयकर आयुक्त ऋषि बिसेनने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आयकर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इ-वेरिफिवेशन स्कीम, 2021 के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली को बताया तथा इसके तत्वाधान में एस.एफ.टी. अनुपालन के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रतिभागियों से साझा किया। सेमिनार में एस.एफ.टी. अनुपालन का पी पी टी के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रस्तुति नितीन श्रीवास्तव ने किया। सेमिनार के अंत में प्रतिभागियों से एस.एफ.टी. अनुपालन में आ रही कठिनाइयों को साझा करने को भी किया गया, जिसका उत्तर ऋषि बिसेन, अपर आयकर आयुक्त ने दिया तथा ये भी आश्वासन दिया कि भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आयकर विभाग नागपुर हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम के अंत में आयकर विभाग, नागपुर ने सभी प्रतिभागियों के साथ साथ सेमिनार को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए राइस मिलर एसोसिएशन, गोंदिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्य गणों का आभार प्रकट किया।
Home हिंदी खबरे आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशालय,आयकर विभाग नागपुर द्वारा गोंदिया म एस.एफ.टी अनुपालनपर...