गोंदिया,दि.०६ः मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गोंदिया शहर, रामनगर स्थित मंदिर से प्रभू श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रभू श्रीराम कि शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने प्रभू श्रीराम, माता सीता की चरणों में पूजन कर आशिर्वाद लिया। सभी भाविक भक्तों को राम नवमी व नवरात्री की शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा मिठाई व शरबत का वितरण किया गया। भक्तो व पार्टी पदाधिकारीयो द्वारा जय श्रीराम, जय श्रीराम का घोष किया गया .इस अवसर पर नानू मुदलियार, राजू एन जैन,केतन तुरकर,विनोद हरिणखेडे,माधुरी नासरे लखन बहेलिया, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकुर सहित रामभक्त उपस्थित थे।