महिला बचत समृह को कर्ज से मुक्त कराए

0
37

जिल्हाधिकारी कार्यालय पर निकला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन
गोंदिया:- मराठा सेवा संघ और जिजाउ ब्रिगेड गोंदिया की ओर से २३ जनवरी को एक मोर्चा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिल्हाधकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मायक्रो फायनांस कंपनियो के कर्ज से महिला बचत गट समुह को मुक्ती दिलाने की मांग की गइ। गोंदिया जिल्हो मे अनेक मायक्रोफायनांन्स कंपनिया सक्रिय है। असमे उत्कृष्ट, इंसाफ, अन्नपुणा, सुर्योदय, एलएनटी, शेयर्स फायनांन्स, एसकेएस फायनांन्स, जनलक्ष्मी, निर्मल उज्वल, दिशा, स्वतंत्र क्रेडीट कॉ-आॅफ सोसायटी, नाबार्ड, महिंद्रा फायनान्स का समावेश है।इन कंपनियों ने २५ से ३० प्रतिशत मासिक ब्याज पर कर्ज देकर भारी वसुली शुरू कर दि है। वसूली के लिए यह कंपनिया रिजर्व बँक के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।२३ जनवरी को स्थानिय इंदिरा गांधी स्टेडियम मे माइक्रो फायनांन्स कंपनियों की पठानी वसूली से पिडीत बचत समुह की महिलाओं का एक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन मे किसी भी माईक्रो फायनान्स कंपनियों की वसूली न देने का प्रस्ताव पारीत किया गया। पश्चात एक मोर्चा जिल्हाधिकारी कार्यालय पर निकला गया। जिल्हाधिकारी को महिला बचत समुह को कर्जमुक्त करने की मांग का ज्ञापन दिया गया। तसेच पोलीस अधिक्षक दिपील पाटील भुजबळ इनको भी ज्ञापन सौपा गया। झाापन मराठा सेवा संघ के जिल्हाध्यक्ष महेंद्र माने जिल्हा सचिव आशिष जुनघरे, अमृत इंगले, जिलाउ ब्रिगेड की शहर अध्यक्ष उमा ठाकुर, उपाध्यक्ष किरण डोंगरे, सचिव सरोज ठाकूर के नेतृत्व में सौंपा गया। जिल्हाधिकारी अभिमन्यु काळे ने उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहूचाने का आश्वासन दिया। तसेच सदस्य शिल्पा पटले, ज्योती फुले, मंजू चंदनकर, शोभा यादव, अनिता शेंडे, शोभा बिरनवार, अनित नागपूरे, प्रेमलता रहांगडाले, ज्योती दिवटे, ममता पटले, लता पवार, पुष्पा कटरे, सुरेखा राउत, विमला कामडे, पुष्पा तावाडे, सिमा मस्के, समिता मेश्राम, सुनिता राउत, चेतना फुंडे, वर्षा मसराम, तुळसा नेवारे, ममता दमाहे, रजनी बोरकर, दुर्गा बिसेन, रंजना कोडापे, शारदा धुर्वे, सुनिता कुंभरे, रेखा मडावी, लिला मरसकोल्हे, दिपलता मलकाम,आशा सोनवाने, वनिता मडावी आदि उपस्थित थे।