कैसे करेंगे रेलवे स्टेशन की सुरक्षा?

0
33

नागपुर-नागपुर रेलवेस्टेशन में प्रवेश के लिए कईद्वार हैं. रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम लगाए जाने पर स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे? यह सवाल मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक आर.डी. त्रिपाठी ने अपने नागपुर दौरे के दौरान मंडल के अधिकारियों से किया.
इसके जरिए उन्होंने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. त्रिपाठी ने गुरुवार को नागपुर स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान वातानुकूलित उच्च o्रेणी प्रतीक्षालय, महाराजा रिटायरिंग रुम, बेस किचन, पार्सल कार्यालय, कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन ऑफिस, करंट टिकट ऑफिस में जाकर उन्होंने कामकाज का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन के बाहरी परिसर, स्टेशन की साफ-सफाई, पूर्वी और पश्‍चिमीद्वार परिसर में लगे एस्केलेटर, होम प्लेटफॉर्म का भी निरीक्षण किया.
नागपुर रेलवेस्टेशन की सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम लगाने को मंजूरी मिली है. इसके तहत स्टेशन पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं. लेकिन एजीएम त्रिपाठी को निरीक्षण के दौरान नागपुर स्टेशन में प्रवेश के लिए कई अघोषित रास्ते नजर आए. इसे गंभीर मानते हुए उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सवाल किया कि इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम आने के बाद किस तरह स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी? इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर जारी विकास कायरें की भी जानकारी हासिल की.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ओ.पी. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सुमंत देऊलकर, स्टेशन मैनेजर संजय कुमार दास, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेसुब) ए. इब्राहिम शेरिफ आदि अधिकारी उपस्थित थे. स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद एजीएम त्रिपाठी ने डीआरएम कार्यालय में स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ बैठक भी की.