
मुंबई. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होनेवाले पथसंचलन के लिए महाराष्ट्र की ओर से “पंढरी की वारी’ चित्ररथ बनकर तैयार हो गया है। महाराष्ट्र समेत 15 राज्यों और 9 मंत्रालयों के ऐसे कुल 25 चित्ररथ पथसंचलन में साझीदार होंगे। महाराष्ट्र की ओर से बनाए गए पंढरी की वारी चित्ररथ के दोनों तरफ़ वारी में पालखी, पताका, मृदंग, टाल और वीणा के साथ शामिल 130 वारकरियों की प्रतिकृति बनाई गयी है।
पथसंचलन के लिए विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों द्वारा बनाए जा रहे चित्ररथों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रक्षा मंत्रालय के सूचना अधिकारी धनंजय मोहंती ने बताया कि पथसंचलन में भाग लेने वाले सभी 25 चित्ररथ बनकर तैयार हो गए है। चित्ररथ प्रसिद्ध कला दिग्दर्शक चंद्रशेखर मोरे की संकल्पना से साकार हुआ है। मुंबई के संतोष भोंगरे के मार्गदर्शन में 31 कलाकारों की टीम राजपथपर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।