जनआधार मंच के प्रयास से चुलोद में खुलेगी नई कल्पतरू गौशाला

0
25

गोंदिया। गौवंश की सेवा एक महान और पुण्य का कार्य है। गौवंश की सेवा एक मातृत्व सेवा है जिससे हमारा लगाव सदैव रहा है। आज गौवंश पूज्य होने के साथ साथ हमारे जीवन में उनका मातृत्व के रूप में मुख्य योगदान है। आज गोबर, गोमुत्र, दूध सहित अनेक वस्तुएं उनके माध्यम से हमें एक वरदान के रूप में प्राप्त हो रही है जिसका ग्रहण हम कर रहे है। रोगों से दूर हो रहे है, घरों को पवित्र कर रहे है। गौमाता एक मातृत्व रूप है जिसकी सेवा ही मां की सेवा है। इसी सेवाभावी रूप को आत्मसात करते हुए जनआधार मंच सामाजिक संस्था द्वारा ग्राम चुलोद में कल्पतरू गौशाला के निर्माण हेतू संकल्प लिया गया। जिसका भूमिपूजन हाल ही में जनआधार मंच की अध्यक्षा श्रीमती स्वीटी वैद्य, के करकमलों से अखिल भारतीय बापू युवा संगठन के अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल बापू के हस्ते किया गया।
इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में उदघाटक के रूप में समाजसेवक राजेश कापसे, बीबी पब्लिक स्कूल के संचालक भूपेंद्र वैद्य, युवा बहुजन मंच के सुनील भोंगाडे, अवधेश बैस, दिनेश बोरकर, डम्पी कुकडे, आकाश मरकाम एवं मंगेश साठवने आदि उपस्थित थे।