प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने केजरीवाल को दी जीत की बधाई

0
8

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर कहा- आपके जरिए दिल्‍ली का विकास चाहता हूं। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने भी जाएंगे। मोदी और केजरीवाल के बीच यह पहली सीधी बात है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए दिल्ली की जनता और आप के कार्यकर्ताओं को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उधर, कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी केजरीवाल और आप को बधाई दी है। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्‍ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना है। हम इसका सम्‍मान करते हैं।
किरण बेदी ने कहा- फूल मार्क्‍स टू केजरीवाल
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हार स्‍वीकार कर ली है। भाजपा की तरफ से मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार किरण बेदी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को भारी जीत की बधाई दी है। बेदी ने ट्वीट कर कहा- फूल मार्क्‍स टू केजरीवाल। भाजपा दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा है कि हार की सामूहिक जिम्‍मेदारी है। बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उम्मीद से परे प्रदर्शन किया है और इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। शाजिया ने कहा की बीजेपी की हार पूरी टीम का हार है और इसे प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ना गलत होगा। दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी को इस तरह के रुझान और नतीजों की उम्मीद नहीं थी। वहीं चुनावों में मिली करारी शिकस्‍त के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘हमारे वोट बंट गए, लेकिन कांग्रेस के सभी वोट भी आप को मिले।‘
ममता बनर्जी, अखिलेश, लालू ने दी आप को बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले रुझाने को देखते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आप आदमी पार्टी और केजरीवाल को नई सरकार के लिए बधाई दी है। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव ने केजरीवाल को फोन कर बधाई दी।
अन्ना हजारे ने केजरीवाल को दी बधाई, बेदी का किया बचाव
आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन को भूलना नहीं चाहिए। हालांकि अन्ना ने बीजेपी की हार के लिए मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी किरण बेदी के लिए कहा कि इस हार के लिए बेदी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। अन्ना ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सही फैसला किया है।
अजय माकन ने महासचिव पद से इस्‍तीफा दिया
कांग्रेस के महासचिव और दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्‍व कर रहे अजय माकन ने हार की पूरी जिम्‍मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले, माकन ने आप की भारी जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।