नीति आयोग के एक समूह के अध्यक्ष बने शिवराज, आयोग को देंगे सुझाव

0
24

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग को सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्रियों के चार समूहों का गठन किया है। इसमें से एक समूह का समन्वयक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है। यह समूह आयोग को बताएगा कि राज्यों में केंद्र से स्पांसर स्कीम की फंडिंग का पैटर्न क्या होना चाहिए?
शिवराज की टीम में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, केरल, मणिपुर व नगालैंड के मुख्यमंत्री तथा अंडमान-निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर सदस्य रहेंगे। गत 8 फरवरी 2015 को हुई आयोग की बैठक में इस तरह के ग्रुप बनाने पर निर्णय हुआ था। चारों समूहों को अगले तीन माह में अपनी रिपोर्ट देनी है।