27 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

0
11

रायपुर। बीजापुर में 11 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण किया है। इन संयुक्त रूप से 27 लाख का इनाम घोषित था।
सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस के सामने हथियार डालने वाले नक्सलियों में नेशनल पार्क प्लाटून-2 का कमांडर कुरसम शंकर भी शामिल है, जिस पर आठ लाख का इनाम घोषित था। साथ ही इंद्रावती प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर जयसिंग नेताम और मोडियम माडू ने भी मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला किया है। इन पर भी 8-8 लाख रूपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा एक महिला सहित अन्य आठ नक्सली भी लंबे समय से बीजापुर इलाके में सक्रिय रहते हुए कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।
नक्सली डिप्टी कमांडर जयसिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सली संगठन मे रहते हुए अपने परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो जाता है, वहीं आंध्र के नक्सलियों द्वारा हमेशा ही छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से भेदभाव किया जाता है।