सीएम डॉ. रमन ने दिया देश का पहला युवा बजट

0
8

रायपुर. 15 साल के युवा छत्तीसगढ़ में देश का पहला युवा बजट पेश किया गया। क्रिकेट के रोमांच में डूबी युवा पीढ़ी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने युवा बजट का चौका लगाया है। 4-एस की थीम वाले बजट में स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और समावेशी छत्तीसगढ़ की कामना की गई है। मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन छत्तीसगढ़ की नीति से उद्योगों को राहत दी गई है। बेशक बजट में ये रियायतें चुनावी किस्म की नहीं हैं। साथ ही, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हर सेक्टर में बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई है। बेशक इस बजट में चुनावी किस्म की रियायतें नहीं है।

सबसे ज्यादा फोकस
-बजट की 16 प्रतिशत राशि युवाओं पर खर्च करने की योजना। पढ़ाई से नौकरी तक अलग-अलग
प्रावधान
-मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत। बजट में 200 करोड़ का प्रावधान।
आत्मनिर्भर बनाने
-स्वावलंबी बनाने के लिए युवा क्षमता विकास योजना। स्वरोजगार के लिए छह प्रतिशत ब्याज पर लोन।
समान अवसर
– आईटीआई, तकनीकी विवि और व्यापमं की परीक्षाओं की फीस में 50 प्रतिशत कमी
– आईटीआई की फीस में 50 प्रतिशत कमी
उत्साह बढ़ाने
– रायपुर में 1 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन। 12 करोड़ का प्रावधान।
– 23 नए कन्या छात्रावासों की स्थापना। जिनकी क्षमता 1000 से अधिक की होगी।
स्किल डेवलपमेंट
– स्किल डेवलपमेंट के लिए अब तक सबसे ज्यादा 735 करोड़ ।
तकनीकी शिक्षा
– 17 नए आईटीआई और 3 पॉलीटेक्निक कॉलेज ताकि नए युवाओं को मिले ज्यादा मौका
रायपुर को बहुत कुछ
– वॉटर एटीएम
राज्य के प्रमुख शहरों में वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसके लिए 21 करोड़ रुपए का प्रावधान
बीमारों के लिए
– टीबी मरीजों के लिए अक्षय पोषण योजना। देश में पहली बार। मुख्यमंत्री बाल मधुमेह योजना।
विश्वस्तरीय आईटी सेंटर
– नया रायपुर में विश्वस्तरीय ट्रिपलआईटी की स्थापना। लागत 16 करोड़।
दुर्ग में नई यूनिवर्सिटी
– दुर्ग में नई यूनिवर्सिटी। अब कुल आठ। सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, राजनांदगांव में नए पीजी कोर्स।
रायपुर की नई पहचान
– नया रायपुर में बॉटनिकल गार्डन। विश्व का सबसे बड़ा सिटी फॉरेस्ट। 250 एकड़ में जंगल सफारी।
शक्कर कारखाना
– पंडरिया में सहकारी शक्कर कारखाना। रायपुर में बायो-कंट्रोल प्रयोगशाला की स्थापना।
स्कोर बोर्ड
सस्ते के नाम पर राहत, पर बड़ी नहीं
कपड़े और शक्कर महंगा प्रवेश कर समाप्त कर 1 प्रतिशत की दर से वैट लगाया, शक्कर अब प्रति बोरा 28 रुपए महंगी हो जाएगी।
तेल सस्ता : राइस ब्रान पर 2 प्रतिशत वैट समाप्त ।
लोहे के सामान सस्ते : री-रोल्ड आयरन व फेरो एलायज में वैट 1 प्रतिशत कम।
मकान बनाना सस्ता : प्री-कास्ट, प्री-फैब्रिकेटेड, मोनोलिथिक कांक्रीट उत्पादों से वैट – प्रवेश कर समाप्त ।
बायो टायलेट सस्ते : स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए बायो-टायलेट का प्रयोग बढ़ाया जाएगा। इस पर वैट – प्रवेश कर खत्म किया गया।
टोटल स्कोर
आय – 64935 – करोड़ रुपए (पिछली बार से 18 प्रतिशत ज्यादा )
व्यय – 65013 करोड़ (पिछली बार से 18 प्रतिशत ज्यादा)
6151 – करोड़ रुपए बजट रखा गया है युवाओं के लिए