माकन बोले-अंदरूनी लोकतंत्र नहीं आया तो खत्म हो जाएगी कांग्रेस

0
16

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अपनी पार्टी में हाईकमान संस्कृति की तीखी आलोचना करते हुए राष्ट्रीय पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र को जरूरी बताया है। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले माकन ने कहा, ‘हाईकमान संस्कृति को बदलने की जरूरत है।’ उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस सहित तमाम राष्ट्रीय पार्टियां अगर अपने यहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं लाएगी तो उनका कोई नामलेवा भी नहीं रह जाएगा।
अजय माकन ने ‘कलकत्ता क्लब-द टेलीग्राफ नेशनल डिबेट’ में कहा, ‘जब तक कांग्रेस समेत राष्ट्रीय पार्टियों में विकेंद्रित शक्ति नहीं होगी, तब तक हमारा भविष्य आगे उज्ज्वल नहीं होगा।’ इस चर्चा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह और कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने भी हिस्सा लिया।