“श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा सिंधी नववर्ष चेट्रीचंड्र

0
17

गोंदिया-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज के इष्टदेव साईं झुलेलाल जिन्हें वरुणदेव भी कहा जाता है का जन्मोत्सव गोंदिया शहर में बड़ी ही श्रद्धा और हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा. सिंधी समाज की प्रमुख संस्था श्री सिंधी नवयुवक सेवा मंडल के साथ समाज की सभी संस्थाओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तीन दिनों तक किया जाएगा. कार्यकमों की शुरुआत बीते रविवार सिंधी मनिहारी धर्मशाला में सिंधी नवयुवक मंडल द्वारा और गोंदिया ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान और ब्लड ग्रुप जांच शिविर से हो चुकी है.

शुक्रवार २० मार्च शाम ७ बजे से सिंधी स्कूल में भजन संध्या एवं संगीत का कार्यक्रम सिंधी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया है. इसी प्रकार शनिवार २१ मार्च चेट्रीचंड्र के दिन सुबह ८.३० बजे स्थानीय प्रेमप्रकाश आश्रम में बहिराणे साहेब की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात पर सिंधी कॉलोनी, श्रीनगर, माताटोली आदि क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा. तत्पश्च्यात सुबह ९ बजे जय झुलेलाल चैरीटेबल संस्था द्वारा सिंधी स्कूल के पास स्तिथ श्री झुलेलाल मंदिर में साईं झुलेलाल की प्रतिमा का अभिषेक एवं पूजा अर्चना और रात ९ बजे महाप्रसाद (आम लंगर) का आयोजन किया जाएगा. सुबह ११ बजे शंकर चौक से स्कूटर रैली का आयोजन किया जाएगा जो शहर में भ्रमण करने की बाद शंकर चौक पर वापस आकर समाप्त होगी. दोपहर १२ बजे कपड़ा लाइन असोसिएशन द्वारा कपड़ा लाइन में आम लंगर आयोजित किया जाएगा. इसी तरह दोपहर १ बजे मनिहारी पंचायत द्वारा सिंधी मनिहारी धर्मशाला में आम लंगर का आयोजन किया जाएगा.

शनिवार चेट्रीचंड्र के दिन शंकर चौक सिंधी कॉलोनी से शाम ५ बजे समाज के बुजुर्गों द्वारा हरी झंडी दिखाकर बैंड-बाजे, भजनों मंडलों, अनेक झांकियों और बहिराणे साहेब के साथ भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की जाएगी जो पुरे शहर में भ्रमण करने के बाद नील गली के पास आरती, पल्लव और ज्योति विसर्जन के साथ रात ९ बजे समाप्त होगी. शोभायात्रा के दौरान शहर में अनेक जगहों पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम विभिन्न समितियों द्वारा रखा गया है. चेट्रीचंड्र की शाम सिंधी कॉलोनी परिसर में हर घर में दीपावली की तरह दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. साथ ही कलाकारों द्वारा पुरे कॉलोनी परिसर को आकर्षक रंगोली द्वारा सजाया जाएगा.

रविवार २२ मार्च को तिरोड़ा रोड, डीपी रिसोर्ट के पास सुबह ११ बजे सिंधु भवन के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है. भूमिपूजन श्री आनंदपुर आश्रम की बाईजी अमिट आत्मानंद जी, श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संत श्री इंद्रलाल जी, पीर शिवनाथ मढ़ी के श्री योगी गोपालनाथ जी, संत निरंकारी मंडल के ब्रांच संयोजक श्री माधवदास मतलानी जी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश आहूजा और सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री गोपाल धिरवानी के शुभ हस्ते किया जाएगा. भूमिपूजन समारोह के बाद दोपहर १ बजे स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया है.

शनिवार २१ मार्च को अपने व्यावासिक प्रतिष्ठान बंद रखकर सिंधी समाज की शीर्ष संस्था सिंधी जनरल पंचायत, सिंधी नवयुवक सेवा मंडल और सिंधी समाज की सभी संस्थाओं के सहयोग से होने वाले उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर साईं झुलेलाल के जन्मोत्सव को पुरी श्रद्धा और एकता से मनाने की अपील आयोजकों द्वारा समाजबंधुओं से की गई है.

झुलेलाल जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम

शुक्रवार, २० मार्च:
शाम ७ बजे सिंधी स्कूल में सिंधी भजन संध्या और संगीत

शनिवार, २१ मार्च:
सुबह ८.३० बजे प्रेम प्रकाश आश्रम में बहिराणे साहेब का पूजन एवं नगर भ्रमण
सुबह ९ बजे झुलेलाल मंदिर में अभिषेक, पूजा-अर्चना और रात में महाप्रसाद
सुबह ११ बजे शंकर चौक से स्कूटर रैली
दोपहर १२ बजे कपड़ा लाइन में आम लंगर
दोपहर १ बजे सिंधी मनिहारी धर्मशाला में आम लंगर
शाम ५ बजे शंकर चौक से झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा की शुरुआत
रात ९ बजे नील गली के पास आरती, पल्लव और ज्योति विसर्जन

रविवार, २२ मार्च:
तिरोड़ा रोड, डीपी रिसोर्ट के पास सुबह ११ बजे पूज्य संतो के शुभ हस्ते सिंधु भवन का भूमिपूजन समारोह