जेसी सप्ताह फेमिना ग्रैंड 2015 सफल

0
18

गोंदिया–ज्यूनिअर चेंबर इंटरनैशनल की ओर से जेसी सप्ताह-2015 का आयोजन किया गया. जोन-9 के तहत आनेवाले विदर्भ, छत्तीसगढ. एवं उड.ीसा के अध्यायों की जेसीरेट एवं लेडी जेसी जोन डॉयरेक्टर इसमें उपस्थित थी. धर्मिष्ठा सेंगर के नेतृत्व में यह समारोह आयोजित किया गया.
सप्ताह के प्रथम दिवस को फैशन एन्ड फेड-डे का नाम दिया गया. जिसमें फैशन के नए चलन पर चर्चा की गई और महिला फैशन डिजाइनरों को आमंत्रित कर उनसे वेशभूषा के सबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया गया. ब्युटी टीप्स का सेमिनार आयोजन कर, फेमिना ग्रैंड क्विन कार्यक्रम के तहत महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया. दूसरे दिवस को ई-डे नाम दिया गया. जिसमें महिलाओं को ई-वर्ल्ड की जानकारी दी गई, बेसिक कम्प्युटर ज्ञान, सोशल मीड.िया का उपयोग, ई-मेल करना, इ-बैकिंग की जानकारी, फेसबुक चलाना और टष्‍द्वीटर को दैनिक जीवन के उपयोगी बनाने की जानकारी दी गई. तीसरे दिन को मनि-डे, चौथे दिन को आय-डे, पांचवें दिन को नैचर एन्ड एनवायरमेंट डे, छठे दिन को आर्ट एन्ड कल्चर-डे के रूप में मनाया गया. अंतिम दिन विविध क्षेत्रों में कौशल प्राप्त 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया.
फेमिना ग्रैंड 2015 का उद््घाटन जेसी सभागृह में लेडी जेसी एन्ड जेसीरेट जोन डायरेक्टर धर्मिष्ठा सेंगर ने रिबीन काटकर किया. जेसीआय गोंदिया अध्यक्ष श्रध्दा अग्रवाल, मुख्य अतिथि उमा मोदी, श्‍वेता छितरका, कार्यक्रम संचालक राधिका इसरका, सचिव कश्मिरा संघानी उपस्थित थे. सप्ताह को सफल बनाने में मनिष कुरजेकर, अमित अग्रवाल, बी.बी.चौधरी, अभय कलकोतवार, रवि कारिया, हेतल ठक्कर, गौतम जैन, भाषवती रामपाल, अर्चना अग्रवाल, आनंद शर्मा, वी.के.संजीव, आनंद, दीपेश खंडेलवाल और श्रीनिवासन ने प्रयास किए.