चिडिया बनाने का संदेश

0
23

अमरावती-स्थानीय रहाटगांव स्थित प्रगति विद्यालय में महाराष्ट्र शासन पुरस्कृत पर्यावरण सेवा योजना के तहत छात्रों ने शानदार 20 बाय 30 फुट के आकार का कोलाज चित्र बनाते हुएचिड.िया की सुरक्षा का शानदार संदेश लोगों को दिया गया. कला शिक्षक विनोद लेव्हरकर की संकल्पना के मुताबिक छात्रों ने निरूपयोगी पुरानी साड.ियां, पुराने कागज एकत्रित कर शानदार बैनर बनाते हुए उस पर चिड.िया का कोलाज चित्र साकार करते हुए इसके ऊपर इसे बचाने की मार्मिक अपील भी छात्रों द्वारा दी गई है.
विश्‍व चिड.ियां दिन के उपलक्ष्य में 19 मार्च को विद्यालय में कार्यक्रम लिया गया. इसका उद््घाटन मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के विभागीय वन अधिकारी शिवाजी भगत ने किया. मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में दिशा फाउंडेशन के संचालक यादव तरटे पाटिल, पक्षी मित्र वैभव दलाल, जयंत वडतकर, विदर्भ कला शिक्षक संघके विनोद इंगोले,पक्षी मित्र गौरव कडू तथा अशोक चोपडे. उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों ने पक्षियों की पहचान तथा प्राणीशास्त्र का अभ्यास विषय पर मार्गदर्शन किया. छात्रों ने गर्मी के इन दिनों में पक्षियों के लिए मामूली धान्य तथा पीने के पानी की व्यवस्था करने का आग्रह सभी नागरिकों से किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ एस.एम. मालखेडे., वी.एम. अडगोकर, टी.बी. खोटे, बी.बी. शहारे, वी.बी. जाधव, डी.बी. लोखंडे, एम.पी. चर्जन, एस.एस. ठाकरे. पी.एस. पवार, ए.आर. लोखंडे, सी.एन. गवई, आर.टी. मालधुरे, ए.बी. दहीकर, डी.आर. नेवारे ने प्रयास किया. विद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किया गया चिड.िया का कोलाज छायाचित्र तथा उपस्थित.