विदर्भ एवं महाराष्ट्र एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं.1 से छोड.ने की मांग

0
20

गोंदिया। 2 अप्रैल -डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन ड्रामा की ओर से विगत वर्ष से मांग की जा रही है कि विदर्भ एक्सप्रेस और महाराष्ट्र एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नं.1 होम प्लेटफार्म से छोड.ा जाए ताकि वृद्ध, महिला एवं अपंग यात्रियों को प्लेटफार्म नं.5 तक जाने की जहमत नहीं उठाना पडे..
रेलवे के अधिकारी बहानेबाजी और टालमटोल की अपनी आदत से मजबूर है. कईबार ड्रामा ने रेलमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, सांसद नाना पटोले के माध्यम से रेलवे के जनरल मैनेजर दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर, डीआरएम नागपुर से जनता की यह परेशानी उनके सामने रखी परंतु हर बार अधिकारी नया बहाना बताते हुए जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह करते आ रहे है.अधिकारी कभी कहते है कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज बढ.ने के लिए लिफ्ट लगाईजा रही है.तीन वर्ष हो गए लिफ्ट मात्र स्वप्न बनकर रह गया है. कभी रेल अधिकारी कहते है एक नवंबर को प्लेटफार्म की रेलवे लाइन नागपुर की रेल लाइन से जोड.ने के लिए टेंडर बुलाया जा रहा है. वास्तविकता यह है कि टेंडर बुलाते-बुलाते दो डीआरएम बदल कर चले गएपर टेंडर का अता-पता अब तक नहीं है.
गोंदिया की जनता इतनी शांत और सहनशील है कि रेलवे अधिकारियों के झूठे बहाने और लालफीताशाही सहती जा रही है.देखा यह जा रहा है कि रेलवे अधिकारी जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह करने में कोई कसर नहीं रखते. जनप्रतिनिधियों की बातों को पूरा करने में भी रेलवे अधिकारी वर्षों लगा देते है.1 अप्रैल को ड्रामा अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के आग्रह पर सांसद सदस्य नाना पटोले ने नागपुर के डीआरएम कंसल से इस विषय पर दूसरी बार बात की. रेलवे वाले बहानाबाजी में बहुत आगे रहते है.उन्होंने सांसद को फिर से 6 माह का समय एक नवंबर प्लेटफार्म से दोनों ट्रेनों को छोड.ने हेतु मांगा. इस पर नाना पटोले ने उन्हे कहा कि गोंदिया की जनता नाराज और परेशान है यह काम शीघ्र किया जाए.
इसके साथ ही एलटीटीई-पुरी साप्ताहिक क्रं.22865 एवं 22866 का स्टॉपेज गोंदिया में शीघ्र किया जाए.यह मांग भी ड्रामा के सचिव अशोक शर्मा, मेहबूब हिरानी, जीतेंद्र परमार, साजन वाधवानी, दिलीप रोचवानी, प्रकाश तिड.के, गोकुल कटरे आदि ने की. नाना पटोले ने बताया कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर 5 वर्षों से बना हुआ मार्केट मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स शीघ्र ही इसकी दुकानें आवंटित की जाएगी.डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन लगातार 5 वर्षों से इस मार्केट की दुकानें वितरण हेतु जागरूकता फैला रहा है पर रेल प्रशासन गूंगा बहरा बना हुआ है.