एलपीजी सिलेंडर हुवा 53 रुपये सस्ता, आज से नए दर लागू

0
266

नईदिल्ली,दि.01 मार्च। देश की गृहणियों के लिए राहत भरी खबर हैं कि पिछले महीने में डेढ़ सौ रुपये मंहगा होने वाला घरेलू एलपीजी गेस सिलेंडर आज 1 मार्च से 53 रुपये सस्ता हो गया है।
बेतहाशा गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी होने से गरीबों के चूल्हे ठंडे हो गए थे, और वे गैस सिलेंडर के दरों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे। परंतु ईंधन की कीमतों में गिरावट आने से आज पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले 14.2 केजी के एलपीजी सिलेंडर में 53 रुपये की कमी की है, वही 19 किलो के बिना अनुदानित सिलेंडरों पर 84.50 पैसे की कमी की है।
दिल्ली में वर्तमान में 858.50 पैसे मिलने वाला सिलेंडर अब 805.50 पैसे में प्राप्त होंगा। नया रेट आज 01 मार्च से लागू कर दिया गया है।