गोंदिया,दि.13ः- जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा जिला क्रीड़ा संकुल मे आज 13 सितंबर 2023 को ली गई l जिसमे स्टार इंटरनेशनल स्कुल के कक्षा 6 वी के छात्र अभिर कटयारमल ने U/14 के आयु वर्ग फ्री स्टाइल में जिला कुश्ती स्पर्धा मे अपने वजन गट में विजयी हुए l एंव वर्धा जिले में होने वाली विभागीय कुश्ती स्पर्धा के लिए चयनित हुए l
चयन होने पर गोंदिया एजुकेशन सोसायटी के सचिव राजेंद्र जैन,संचालक निखिल जैन,जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौड़,प्रिंसिपल खन्ना मैडम , क्रीड़ा शिक्षक विशाल ठाकुर, रविना बरेले, नौशेन अली,कु.खुश्बू व सभी स्टार इंटरनेशनल स्कुल स्टॉफने बधाईया देकर उज्जवल भविष्य की कामना की l