विद्यानगर गणेश उत्सव समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

0
5

गोंदिया:- स्थानीय टी बी टोली स्थित विद्यानगर गणेश उत्सव समिति की ओर से प्रतिवर्ष दस दिवसीय गणेशोत्सव के अवसर पर प्रतिदिन बच्चे,महिलाएं और युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक,आकर्षक व बहुआयामी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं.समिति की ओरसे निर्मित भव्य वाटरप्रूफ पंडाल में आयोजित इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन परिसर के सैंकड़ो की संख्या में दर्शक आकर्षित होकर लाभ लेते है.
इसके तहत 23 सितंबर को रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें विख्यात कवि शशि तिवारी,छगन पंचे छगन,सुरेश बंजारा,मनोज बोरकर मुसव्वीर, किशनलाल सिंह,निखिलेश सिंह यादव,टेलीविजन वाह भई वाह फेम सरिता सरोज,लक्ष्मीचंद ठाकरे, मंतोष मजूमदार आदि कवियों को आमंत्रित किया गया था.इन सभी कवियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों में भक्तिरस,हास्य रस, श्रृंगार रस,वीररस,व्यंगात्मक कविताएं एवं गीति काव्य आदि प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह कर शमा बांध दिया.युवा कवयित्री सरिता सरोज वाह भई वाह फेम ने प्रारंभ में भक्ति रस एवं अंत में गीतिकाव्य के माध्यम से श्रृंगारिक कविताओं की बहुत सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थितों को भावविभोर कर दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनगर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक सोहने ने की.प्रमुख अतिथि के रूप में डाॅ.एस.यु.खान मंचासीन थे.कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं अतिथियों का आभार अमर वराडे ने व्यक्त किया.इस कार्यक्रम के सफलतार्थ विद्यानगर गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया.