विधायक आशीष देशमुख की गाड़ी ने मारी ठोकर, दो की मौत

0
23

मुंबई। मुंबई के वरली इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण न होने कारण यह दुर्घटना हुई है। जांच में पुलिस ने पाया कि गाड़ी के मालिक काटोल से भाजपा विधायक आशीष देशमुख हैं। हालांकि दुर्घटना के समय वे गाड़ी में नहीं थे। पुलिस ने ड्राइवर अल्ताफ शेख को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे शनिवार को दादर कोर्ट से जमानत मिल गई।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को तेज रफ्तार कार (एमएच-31 सीई-9) ने दो लोगों को ठोकर मार दी। दोनों लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को इलाज के लिए नायर अस्पतार में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरे को हिंदुजा अस्ताल में। दोनों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान वृषाली तिमार और सुरेंद्र कुमार चव्हाण के रूप में हुई है।
गाड़ी मेरी, ड्राइवर नहीं
हम एक कार्यक्रम में थे। ऐसे में गाड़ी बिल्डिंग में पार्क थी। स्थानीय ड्राइवर चाबी लेकर गाड़ी ले गया। ड्राइवर नशे में था। जिस कारण दुर्घटना हुई। दुर्घटना से मेरा कोई संंबंध नहीं है और न ड्राइवर मेरा है।
-आशीष देशमुख, विधायक, काटोल