गोंदिया. तिरोड़ा पुलिस ने काचेवानी रेलवे चौकी परिसर में गोवंशों की तस्करी करनेवाले 3 आरोपियों को धरदबोचा. उनके पास से 17 गोवंश बरामद किए गए. इस कार्रवाई में 16 लाख 50 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपियों के नाम टेका नाका पवन आटा चक्की समीप नागपुर निवासी गुर्जीतसिंग गुरनामसिंग भिंडर (45), गोंदिया तहसील के चंगेरा निवासी मजहर कमाल बेग (32) व साकीब तालीब खान (28) बताए गए हैं.
तिरोड़ा पुलिस काचेवानी रेलवे चौकी परिसर में गश्त लगा रही थी. इसी बीच गुप्त जानकारी मिली कि ट्रक क्र. डी. 40-7721 से गोवंशों की तस्करी की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की. पुलिस ने ट्रक को रोका और उसकी जांच की तो ट्रक के डाले में 1 लाख 50 हजार रु. के 17 गोवंश पाए गए. आरोपियों द्वारा इन गोवंशों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ पुलिसकर्मी धनंजय प्रभू बारई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.