किसानो व नागरिको की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी सदैव प्रयत्नशील – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

0
92

गोंदिया- राष्ट्रवादी काँगेस पार्टी की सभा ग्राम लोहारा (ता.गोंदिया) में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती एंव पक्ष पदाधिकारीयो बैठक संपन्न हुई । ग्रामीणो से विविध विषयो पर चर्चा की गई है । बैठक में उपस्थित किये गये विषयो पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने जानकारी दी की ग्रामीण क्षेत्र में घरकुल योजना के संदर्भ सामान्य लाभार्थियों को जिस तरह की अडचणो का सामना करना पड रहा है, इस विषय में सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से आवश्यक सुधार किया जायेगा व इस विभाग के वरिश्ठ अधिकारीयो से चर्चा कर शिघ्र हल निकाला जायेगा । ग्राम लोहारा व आस पास के परिसर में मावा तुडतुडा के प्रकोप से किसानो की फसल का भारी नुकसान हुआ है । सांसद प्रफुल पटेल व्दारा को जिलाधिकारीयो व संबंधित अधिकारीयो को प्रेशित पत्र करने के पश्चात इसके सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ है । सर्वे होने के पश्चात किसानो को राहत दिलाने के लिये प्रयत्न किया जायेगा । धान खरीदी केंद्रो में पर किसानो से अनियमित तरीके से जो राशी वसुलने का प्रयास होता है उसपर रोक लगाने का कार्य राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के माध्यम से किया जायेगा । ग्राम लोहारा में अनेक नागरिको ने सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास दर्शाया तथा किसानो को प्राप्त होने वाले 700/- रुपये बोनस के लिये सांसद प्रफुल पटेल का आभार माना । आज आयोजित बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ चंदन गजभिये, यशलाल पटले, सुनिल पटले, सरपंच चित्ररेखा ढेकवार, जितेंद्र ढेकवार, सुरेंद्र जवरे, तेजराम नागपुरे, मदनलाल भेदे, सुकलाल उके, ग्यानीराम मस्के, गेंदलल कटंगकार, मनीराम किरनापुरे, भाउलाल लिल्हारे, केवल मस्के, शामलाल नागपुरे, उमेश बिसेन, सुकाजी बिजेवार, कृश्णा ढेकवार, ओमकार लिल्हारे, चैनलाल नागपुरे, देवलाल मसे, नरेश चिखलोंढे, सुकराम भंडारी, श्रीराम ओमकारकर, जैपाल उके, राजकुमार मंडीया, भैयालाल उके, राजेश लांजेवार सहित अन्य उपस्थित थे ।