भिन्न भाषी साहित्य मंडल ने हिन्दी दिवस मनाया

0
6

कवि-गोष्ठी में हिन्दी की गूँज
गोंदिया. शहर की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था भिन्न भाषी साहित्य मंडल द्वारा हिन्दी दिवस प्रसिद्ध मराठी कवि समीक्षक युवराज गंगाराम की अध्यक्षता व वरिष्ठ कवि पत्रकार तथा साहित्य मंडल के संयोजक शशि तिवारी के प्रमुख आतिथ्य में आयोजित किया गया. कवि श्री छगन पंचे के निवास गजानन कालोनी में आयोजित समारोह का शुभारंभ अतिथि एवं आमंत्रित कवियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र की पूजा आराधना से हुआ.इस प्रसंग पर द.पू.मध्य रेलवे के सेवा निवृत्त राजभाषा अधिकारी वरिष्ठ कवि प्रमोद सोनी के कुशल संचालन में विविध रसों से ओतप्रोत कवि गोष्ठी  शशि तिवारी के मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुई. जिसमें शहर के जाने पहचाने एवं नवोदित कवियों में सर्वश्री वसंत गवली, निखिलेशसिंह यादव(गुणाधीश चैनल, संचालक), गोवर्धन बिसेन गोकुल, मनोज बोरकर मुसव्विर, लक्ष्मीकांत कटरे,चिरंजीव बिसेन, किसनलाल सिंह, छगन पंचे छगन, प्रमोद सोनी, सुरेश बंजारा, शशि तिवारी तथा युवराज गंगाराम ने अपनी रचनाओं में हिन्दी के अधिकाधिक उपयोग पर जोर देते हुए हिन्दी के साथ ही पोवारी व मराठी भाषी कविताओं से गोष्ठी को गरिमा प्रदान की. अध्यक्षीय सम्बोधन में युवराज गंगाराम ने भाषा और बोली के अंतर को स्पष्ट करते हुए काव्य लेखन को एक कठिन विधा निरूपित किया. उनकी तो आप बुध्द हो कविता से गोष्ठी का समापन हुआ. अंत में छगन पंचे ने आभार व्यक्त किया.