आसोली के सेवा सहकारी सदस्य और अन्य कार्यकर्ताओ का जनता की पार्टी में प्रवेश

0
16

गोंदिया-विधायक विनोद अग्रवाल के कुशल नेतृत्व को स्वीकारते हुए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के आसोली के सेवा सहकारी के सदस्य और अन्य कार्यकर्ताओ का जनता की पार्टी में प्रवेश हुआ | विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने ३ वर्ष के कार्यकाल में अनेक विकास कार्यो को अंजाम दिया. जनता का सेवक कैसा होना चाहिए, जनता तक सरकार की योजना कैसे उन तक पहुंचेगी इनके लिए निरंतर प्रयत्न कर अनेक जरूरतमंदों को लाभ दिलवाया है | उन्होंने जनता के सुविधा के लिए मुंबई स्तर पर जाकर पाठपुरावा कर पंचायत समिती के स्तर पर मिलनेवाले बी.पी.एल प्रमाणपत्र को ग्राम पंचायत स्तर से मिलने के लिए मंत्री महोदय से चर्चा कर संपूर्ण महाराष्ट्र भर के समस्या का निराकरण करने का कार्य किया है | नुकसान भरपाई की मदद में बढ़ोतरी, जरूरतमंद को पक्के मकान के लिए, गरीब परिवारों को कम रेट में अनाज उपलब्ध करके देने का और स्वास्थ्य सेवा संबधी समस्या,डांगोरली बैरेज, ऐसी अनेक मदद विधायक विनोद अग्रवाल अपने माध्यम से कर जनता की सेवा में तत्पर रहते है | उनके इस कार्यपद्धती से जनता को सिद्ध लाभ मिल रहा है | उनकी इस कार्यपद्धती को देख जनता की पार्टी (चाबी संघटन) में मानिकलाल लांजेवार, रतीराम मोहनकर, सकाराम फुंडे, जीवनलाल कावडे, दयानंद भेलावे,कैलाश भेलावे, युद्धराज भेलावे, हिरकनबाई भेलावे, इत्यादी अनेक पक्ष के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने प्रवेश लिया है |

इस अवसर पर भाऊराव उके, अध्यक्ष, जनता की पार्टी, मोहन गौतम जिलाध्यक्ष किसान आघाडी, युवानेता रोहित अग्रवाल, फिरोज बंसोड अनुसूचित जाती तालुकाअध्यक्ष, परसराम हुमे, परमानंद खोब्रागढ़े, महेश मेश्राम, ब्रिजलाल उके, इत्यादी उपस्थित थे.