किरसान मिशन स्कूल ऍण्ड ज्युनियर कॉलेज मे मनायी गई”क्रांतीसूर्य बिरसा मुंडा जयंती”

0
15

गोरेगाव-. किरसान मिशन स्कूल ऍण्ड ज्युनियर कॉलेज गोरेगाव दिनांक 15/11/2022 को स्कूल के प्रागंण मे” जनायक क्रांतीसूर्य बिरसा मुंडा “जयंती मनायी गई विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती कविता येडे मॅम दवारा प्रतिमा का पूजन व माल्याआर्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. कार्यक्रम को जिवंत स्वरूप देणे हेतू” बिरसा मुंडा ” की शाक्षात प्रतिरूप बालक दवारा प्रस्तुत किया गया. परिवर्तन समाज का नियम है तथा आदिवासी समाज परिवर्तन की ओर अग्रसर हो रहा है इस वक्तव्य दवारा विदयालय के प्राचार्या श्रीमती कविता येडे मॅम ने छात्रओं को क्रन्तिसूर्य बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र से अवगत कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू विद्यालय के शिक्षकवृंद शिक्षेकेतर कर्मचारी वर्ग व विद्यार्थी यों का विशेष योगदान रहा.