रक्तदान श्रेष्ठदान – सांसद प्रफुल पटेल

0
11
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया –सांसद प्रफुल पटेल ने नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर निवास स्थान पर सोच संस्थान व्दारा आयोजित रक्तदान शिबिर में रक्तदान कर समाज को रक्तदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा की, रक्तदान जीवनदान है यह मनुष्य जीवन का महान दान है।  पटेल ने अनुरोध किया की सभी ने इस हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए और आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। आज इस अवसर पर श्री पटेल ने रक्तदान कर मानवता का सन्देश दिया।
इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राजलक्ष्मी तुरकर, राकेश जायस्वाल, नानू मुदलियार, सौरभ रोकड़े, नागेन्द्रनाथ चौबे, जगेश ऊके, सैय्यद इक़बाल, संजीव बापट, एकनाथ वाहिले, नागरतन बंसोड़, राज शुक्ला, त्रिलोक तुरकर, सब्बीर इस्माइल भाई, महेश मेश्राम, शब्बीर शेख, देवेंद्र भेलावे, वीरेंद्र जीवानी, तेजेश्वरी भेलावे, वैभव जैस्वाल, रौनक ठाकुर व सोच संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।