गोंदिया –दिनांक 2 सितंबर 2023 को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा रक्षाबंधन मूकबधिर शाला, गणेश मंगलम कार्यालय के बच्चो के साथ और अग्निशामक के कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांधकर और भेट वस्तु देकर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया.कार्यक्रम में मूकबधिर विद्यालय के मुख्याधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाए तथा विद्यालय की सेवीका भी उपस्थित थे.
अग्निशामक दल के कर्मचारी जो निरंतर नैसर्गिक या भौतिक हानि के लिए तत्पर रहते उनके साथ भी रक्षासूत्र पर्व मनाया गया, जिसमे अग्निशामक दल के मुख्य नीरज काळे, जितेंद्र (बबली) गौर एवं सभी अग्निशामक दल के भाईयो का साथ मिला । इस प्रसंग में नीरज काळे ने मातृशक्ति दुर्गावाहिनी का अभिनंदन और अपने काम के प्रति हमेशा तत्पर रहने का अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया.मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से स्नेहल इटानकर, अल्का शुक्ला, मनीषा नेवारे, रीता अरोरा, रंजना कुळकर्णी, ज्योती मानकर, पुष्पा लाडे, उपस्थित थे.