.३१ लाख ५० हजार रुपयों की स्कालरशिप मंजूर.
गोंदिया : जनता के आमदार विनोद अग्रवाल इन्होने मंत्रालय स्तर पर मनीषा फूलसुंगे के उच्च शिक्षा हेतु ३१ लाख ५० हजार रुपयों को स्कालरशिप मंजूर कराइ है जिसके चलते मनीषा का विदेश में पढने का सपना अब पूर्ण होने वाला है. मनीषा ने बीएससी ऍग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया है साथ में हिमाचल से ऍग्रीकल्चर बिज़नेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट है. आगे की पढाई हेतु मनीषा ने न्यू कासल यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंग्डम में अप्लाय किया था जहा पर उसका उच्च शिक्षा हेतु चयन हो गया था. लेकिन आर्थिक परिस्तिथी के चलते विदेश में पढने का हात आया मौका छुट जाएगा इसके डर से मनीषा की माताजी ने विधायक विनोद अग्रवाल के पास मदत की गुहार लगाई. आपकी बेटी विदेश में पढने जरुर जाएगी ऐसा वचन विधायक विनोद अग्रवाल ने मनीषा की माताजी को दिया था और उसे पूर्ण करते हुए ३१ लाख ५० हजार रुपयों की स्कालरशिप विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा आदिवासी विभाग के माध्यम से मंजूर कराई गई है.
मनीषा की माताजी हुई भावुक, व्यक्त किये आभार
मनीषा पढने में तेज है, अपनी मेहनत और लगन से उसने आज तक सारी परेशानियों का सामना करते हुए शिक्षा प्राप्त की है. विदेश में पढाई करने का मौका हात से छुट न जाए इस डर से मनीषा की माताजी ने विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय में गुहार लगाई. मनीषा का विदेश में पढने का सपना सपना न रहते हुए अब वह आगे की पढाई कर सकेगी इसलिए मनीषा के माताजी ने विधायक विनोद अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किये है. मिडिया से बात करते करते मनीषा की माताजी भावुक हो गई थी.
मनीषा को शुभकामनाये : विधायक विनोद अग्रवाल
मनीषा फुलसुंगे बहोत होशियार और मेहनती लड़की है. उसकी उच्च शिक्षा हेतु मदत करने में मुझे आनंद हो रहा है. पढाई यह प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और लोकप्रतिनिधि के नाते गरजू को मदत करना मेरा कर्त्तव्य.