किसानो को समर्थन मुल्य और मिले बोनस, अन्यथा तीव्र आंदोलन – अशोक (गप्पू) गुप्ता

0
6

 कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता के हस्ते गुदमा में सरकारी धान खरेदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

/गोंदिया

रज्य की शोषित सरकार के द्वारा किसानो के साथ अन्याय किया जा रहा है . किसानो के हित में निर्णय हो इस देश का किसान उन्नत और प्रगतिशील हो ऐसा बिल्कुल भी नही चाहती ऐसा स्पष्ट हो रहा है. किसानोपयोगी रासायनिक खत, कीटनाशक, बिजाई के दाम बड़ी मात्रा में बढ़ चुके है और सरकार के उदासीनता से अभी तक धान खरेदी केंद्र सुरु नही हो पाए.दिवाली के बाद में धान खरेदी के सुरु हुए जिससे निराशाजनक आज स्थिती है. दिपावली का यह खुशाली का त्योहार कोई भी किसान भाई मना नही सका यह बड़ी ही दुःख की साथ में कहना पड़ रहा है.साथ ही किसानो का धान का समर्थन मूल्य और उनके हक का बोनस भी राज्य की सरकार नही दे रही है इस हेतु हम मांग करेंगे और यदी मांग पूरी नही हुई तो तीव्र आंदोलन किसानो के हित में करेंगे ऐसा कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता ने गुदमा में धान खरेदी केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कहा.

रम्यान राजकुमार (पप्पू) पटले उपसभापती, कृषि उत्पन्न बाजार समिती,गोंदिया, विजय उके संचालक, कृषि उत्पन्न बाजार समिती,गोंदिया, हिनाबाई मडावी सरपंच, श्यामभाऊ गणवीर, दुलीचंद भाकरे, श्यामलालजी बोहरे, संजय गणवीर, संस्था अध्यक्ष, सिद्धार्थ गणवीर, बलाराम गायधने, गजेंद्र हेमने, भुमेश्वर फुंडे, अशोक गणवीर, चक्रवती गणवीर, भुमेश्वर मेश्राम, लोकनायक रहांगडाले, श्यामकुमार गणवीर इत्यादी उपस्थित थे.