गोंदिया शहर के रेल पुलिया का बांधकाम शीघ्र प्रारंभ करे

0
16

गोंदिया- शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के शिष्टमंडल ने गोंदिया शहर के रेल पुलिया का बांधकाम शीघ्र प्रारंभ करे इस बाबत कार्यकारी अभियंता श्री लभाने को निवेदन देकर चर्चा की. विस्तृत चर्चा के बाद इस रेल पुलिया का काम आगामी १०-१२ दिनों में शुरू करने बाबत आश्वस्त कर उन्होंने बताया इस विषय पर पालक मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम जी को भी सूचना दी गई है। सांसद प्रफुल पटेल व्दारा रेल पुलिया के निर्माण कार्य बाबद सतत पाठ पुरावा शुरू है। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएसन के अध्यक्ष संजय जैन व् अन्य पदाधिकारीयों ने इस बाबत को निवेदन सौपा था।