खेतमजदूर युनियन का प्रदर्शन

0
11

गोंदिया-महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेतमजदूर युनियन(बीकेएमयूके)के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज गोंदिया जिला शाखा द्वारा नेहरू चौक गोंदिया से मोर्चा निकालकर नई प्रशासकीय इमारत के सामने प्रद्रासन प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को प्रतिनिधी मंडल द्वारा ज्ञापन सौपा गया.कॉ. हौसलाल रहांगडाले(राज्य उपाध्यक्ष ), कॉ. मिलिंद गणवीर(जिला सचिव भाकपा ), कॉ.रामचंद्र पाटील*(जिला सचिव आयटक ), कॉ. कल्पना डोंगरे (राज्य सहसचिव ), कॉ. शेखर कनोजिया(जिला अध्यक्ष ), कॉ. प्रल्हाद उके (जिला सचिव )के नेतृत्व में निकाले गये मोर्चे की प्रमुख मांगो में खेतजदूरो को भी सन्मान निधी का लाभ मिलने, जबरान जोतदारो को जमीन के पट्टे, मनरेगा में प्रतीवर्ष 200दिनो का रोजगार और 600रू. मजदूरी, बगैर जमीन वाले koआवास योजना के लिए 1500चौ. फूट, जमीन और 5लाख रू. आवास निर्माण के लिए देने सहित 10मांगो का निवेदन सॊपा गया. इस आंदोलन में प्रमुखता से दुलीचंद कावडे, बाबुराव राऊत,दसारामशहारे, जितेंद्र गजभिये, क्रांती गणवीर, रायाबाई मारगाये, गुनत्र नाईक, शंकर बिंजले कर, प्रकाश डहाट, नेवल मारगाये,धनलाल रंगारी, श्यामराव पंधराम, गंगाराम भावे सहित बडी संख्या में खेतमजदूर उपस्थित थे.