**पूर्व उपसरपंच जानकीदेवी कटरे ने किया कार्यक्रम आयोजन
गोरेगांव: तहसील अंतर्गत ग्राम चिचगाव में दिनांक 29 जनवरी 2024 को जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कटरे के मार्गदर्शन में पूर्व उपसरपंच जानकीदेवी कटरे द्वारा महिला मेळावा व हल्दी कुंमकुम के कार्यक्रम का उद्घाटन चिचगांव ग्राम पंचायत सरपंच भूमेस्वरी राहंगडाले के अध्यक्षतामे तथा सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिताई निकेश मिश्रा इनके हस्ते किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुखतासे गोंदिया जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष स्नेहताई कोल्हेे, डव्वा ग्राम पंचायत सरपंच किरणताई पारधी, पुरगाव ग्राम पंचायत सरपंच पुजाताई नाईक, ग्राम पंचायत सदस्या शारदाताई सोनवाने, संगीताताई पंधरे, अर्पणाताई मिश्रा, रेखाताई कटरे, वनिताताई वाटकर, संगीताताई राऊलकर, पोलिस पाटील शामकलाताई भावे, आंगनवाड़ी सेविका भूमेस्वरीताई राणे, मुनेस्वरीताई पटले, रेणुकाताई सोनवाने उपस्थित थी. महिला मेळावा के बाद हल्दी कुमकुम एवम् बाण बाटने का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक जानकीदेवी कटरे, संचालन सोनवानेताई व आभार प्रदर्शन अनिताताई पंधराम ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।