गोंदिया,दि.०९- इलेक्शन स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत ‘ऑपेरशन नारकोस’ के तहत दिनांक 08 अप्रेल को रेसुब पोस्ट गोंदिया व टास्क टीम-1 द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेन संख्या 12834 के जनरल कोच से 2,90,680/- रुपये मूल्य का 14.534 किलो गाँजा बरामद कर जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द कर, जीआरपी गोंदिया द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक-77/24, धारा 8(c), 20(b)(ii)(B) NDPS Act के तहत दर्ज किया गया ।
मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दीप चन्द्र आर्य के निर्देशन में गठित एक स्पेशल टास्क टीम एवं आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के जवानों द्वारा आरपीएफ निरीक्षक वी.के.तिवारी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेल मे अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष निगरानी एवं चेकिंग करते हुए ऑपेरशन “नारकोस” चलाया जा रहा था । उक्त चेकिंग में आमगांव-गोंदिया के बीच ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के इंजन से तीसरे जनरल कोच नंबर SR-156423/C की चेकिंग करने पर एक सीट के नीचे से 03 पिट्ठू बैग लावारिस हालत में बरामद हुए । उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया गया । टीम द्वारा बैैग खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए कुल 07 पैकेट मिले जिसमे गाँजा भरा हुआ था । उक्त गाडी के समय 18:51 बजे गोंदिया स्टेशन प्लेटफाॅर्म क्र. 03 पर आने पर बल सदस्यों द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए बैग को उतारकर राजपत्रित अधिकारी विकास सोनावने, अपर तहसीलदार गोंदिया व उपस्थित पंचो के समक्ष नियमानुसार कार्यवाही की गई । सभी पैकेट से नमूना (सैंपल) निकालकर बाकी बंडलों को सील किया गया । नियमों का पालन करते हुए बैग व बंडलों को आगे कानूनी कार्यवाही हेतु दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया जहाँ विषयांकित मामला दर्ज कर उसकी जॉंच शुरू कर दी गई है । बरामद किये गए गाँजे का कुल वजन 14.534 किलो है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2,90,680/- रुपये है ।