गोल्ड जीम में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
49

गोंदिया : पुरे विश्व में २१ जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग हमारे निरोगी शरीर के लिए अति आवश्यक है. इसी क्रम में गोंदिया शहर के रेलटोली में स्थित शरणागत कांप्लेक्स के गोल्ड जीम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण वातावरण में मनाया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट योगेश अग्रवाल अध्यक्ष बापू युवा संगठन अतिथि के रूप में डॉक्टर सचिन करंडे, जिम के संचालक प्रमोद (मामू) शरनागत उपस्थित थे।

एडवोकेट योगेश अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को संक्षिप्त में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि योग से स्वास्थ्य की कई समस्याएं हल होती है, योग से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा बढ़ाने, तनाव दूर करने, आंतरिक शांति पैदा करने तथा अंतर ज्ञान बढ़ाने के लिए योग के उद्देश्य और लाभों के बारे में बताया। योग मार्गदर्शक चिन्मय हिर्डे ने आसन, प्राणायाम, ध्यान, अनुलोम, विलोम, आदि विविध प्रकार का योगाभ्यास कराया. डॉ.सचिन करंडे, योगेश अग्रवाल, प्रमोद मामू शरणागत के हस्ते जिम के विद्यार्थियों को जिम प्रशस्ति सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्या पटले, केदार शरणागत, मिताली माहुरे, मुस्कान तुरकर आयुष परतेती, जूही डहाट, नितिन मुद्दामवर, हर्षल पारधी, मेहुल छतवानी, कार्तिक जोशी, अक्षत तुपकर,शीतल बडोले मितालि कटरे ,अपूर्वा बंसोड़, भाविक नानुरे, प्रिंसी पटले, मयंक अग्रहरि, ने योगदान दिया. व कार्यक्रम का संचालन विनोद शरणागत एवं आभार प्रदर्शन केदार शरणागत ने किया।