अनंत चतुर्दशी पर सिंधु फ्रैंड्स ग्रुप द्वारा किया गया 800 गणेश प्रतिमाओं का इको फ्रेंडली विसर्जन..

0
85

जल है तो कल है.. बोले दरयानोमल आसवानी

गोंदिया -शहर में विगत अनेक वर्षों की परंपरा के अनुरुप तथा जल प्रदूषण एवं नदियों तालाबों के संरक्षण के लिये इको फ्रैंडली गणेश विसर्जन का आयोजन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर किया गया। इस इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन का उद्घाटन सिंधु पंचायत के अध्यक्ष दरयानोमल आसवानी,इंद्रकुमार होतचंदानी, गोपाल धीरवानी, श्रीचंद डोडानी, महेश आहुजा, साजनदास वाधवानी, किशन तोलानी, डॉ. तानिया भागवानी, श्रीमती कंचन ठकरानी, रमेश तनवानी (गुरुजी),नरेश लालवानी, अनिल हुंदानी, सीए सुनील चावला, एड, कीर्ति आहूजा,विनोद चांदवानी (गुड्डू) रिंकू आसवानी अमित थदानी,अमित गोपलानी,एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन किया गया।

इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन की शुरुआत सर्वप्रथम सांई झूलेलाल एवं भगवान गणेश की प्रतिमा की आरती पूजा अर्चना कर अतिथियों का संस्था के सदस्यों अध्यक्ष विकास तोलानी, उपाध्यक्ष आशीष ठकरानी, सचिव अमित थावरानी, सह सचिव सुनील विश्वानी, कोषाध्यक्ष पवन सभवानी, कार्यकारिणी सदस्यों गिरीश बिल्दानी, कीरत जसूजा, विक्की मोटवानी, नीरज रंगलानी, हेमंत गोपलानी, हितेश बठेजा, दिलीप पंजवानी, आकाश हेमराजानी गया। स्वागत के उपरांत अतिथियों के द्वारा उद्बोधन देकर एक ओर जहां इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन कार्यक्रम को समय की आवश्यकता एवं पर्यावरण प्रदूषण के लिये आवश्यक बताया, तो वहीं सामाजिक उपक्रमों के लिये सिंधु फ्रैंड्स ग्रुप के प्रयासों की सराहना भी की। गौरतलब है कि सिंधु फ्रैंड्स ग्रुप पिछले 7 वर्षों से गणेश विसर्जन का यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें प्रथम वर्ष 430 प्रतिमाओं से शुरु कर विगत वर्ष 732 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था, वहीं इस वर्ष 800 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

विसर्जन के पश्चात विसर्जन की मिट्टी को खेतों, गमलों आदि के कार्य में उपयोग में लाया जाता है। सिंधु फैड्स ग्रुप द्वारा समाज के हित में लड़‌कियों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये विविध कार्यक्रम, चेट्रीचंड उत्सव में कार्यक्रम व समय समय पर कैम्प आदि का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. हरीश कुमार खत्री एवं आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष विकास तोलानी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी के जलपान की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस विशेष अवसर पर गोंदिया जिले के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की:गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) श्री गोरेश भाभरे,तहसीलदार अनिरुद्ध कामडे,नगर परिषद मुख्य अधिकारी गोंदिया संदीप श्रीधवार,गोंदिया शहर पुलिस निरीक्षक किशोर परवते,रामनगर पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे,ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक,नागेश भास्कर,ग्रामीण पुलिस निरीक्षक चंद्रकात काडे,इन सन्माननीय अधिकारियों ने अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया और इस पर्यावरण-संवेदनशील पहल की भरपूर प्रशंसा की। सिंधु फ्रेंड्स ग्रुप का यह प्रयास समाज में जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने का उत्कृष्ट उदाहरण बना।