गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को वर्तमान आमदार के सैकडों करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के दिमक ने किया खोखला- प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

0
143

गोंदिया दि.12 :- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का रंग चढ़ा गया है । वे अपने सभी निकटतम प्रत्याशियों से मिलों आगे निकल चुके है । जहां एक ओर दुसरे प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा का आधा क्षेत्र भी नहीं हुआ है, वहीं महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने लगभग पुरे ग्रामीण एवंम शहरी क्षेत्र के मतदाता को अपनी जनसंकल्प यात्रा एवंम पदयात्रा से प्रभावित कर दिया है ।
सभाओं के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को वर्तमान आमदर के सैकडों करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के दिमक ने खोखला कर दिया है । आम गाडी कमाई का सरकारी पैसा जो टैक्स के रूप में सरकार के पास जमा होता है और बाद में विकास कार्यों को खर्च होता है, एैसी सारी निधी ठेकेदार-भ्रष्टाचार की काली करतुतों की भेंट चढ गई । जिन विकास कार्यों के ढोल पुरे क्षेत्र में पीटे जा रहे है वे सारे कार्य अगर संपन्न हो जाते तो गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की चमक कुछ ओर होती, लेकिन एैसा कहीं कुछ नहीं दिखाई देता और मेरे लाये हुए विकास कामों के अलावा वर्तमान में नया कुछ नजर नहीं आता, बावजुद इसके मेरे कामों को चुनौती देने का काम बड़ी बेर्शमी के साथ वर्तमान विधायक और उनके कुछ साथी कर रहे है, जो अंचभे की बात है । प्रचार का इतना घटिया स्तर अपने इतने लंबे राजनैतिक जीवन में मैंने कभी नहीं देखा, जैसा आज हम सभी लोक देख रहे है । निश्चित रूप से आनेवाली 20 नवंबर को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र का जागरूक मतदाता एैसे बहुरूपीयों को
उनकी जगह दिखाने का काम करनेवाला है और मेरी विजय के साथ ही गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को विकास की एक नई उड़ान प्राप्त होनेवाली है । उन्होंने आगे कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने पंचसुत्रीय योजनाएं लागु करने की घोषणा की है, जिससे सामान्य व्यक्ती का जीवन स्तर सुधारने का मार्ग प्रशस्त होंगा ।
उल्लेखनीय है कि, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की जनसंपर्क पदयात्रा एवंम जनसभाओं को भारी प्रतिसाद मिल रहा है । सैकडों की संख्या में मतदाता की उपस्थिती से प्रत्येक सभा
एवंम पदयात्रा में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है । महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने संपुर्ण गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार तंत्र से धुम मचा दी है । क्या ग्रामीण, क्या शहर प्रत्येक जगह पर
मतदाताओं में केवल गोपालदास अग्रवाल के नाम की ही चर्चा हो रही है । जगह-जगह पर मतदाताओं द्वारा स्वंयस्फुर्ती से महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का सत्कार किया जा रहा है ।
सभा में महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के साथ कंधा से कंधा लगाकर साथ देनेवाले पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे ने कहा कि, हिन्दुत्व भाजपा की जागीर नहीं है । मैं पिछले 50 वर्षों से शिवसैनिक के रूप में हिन्दुत्व की ध्वजा को उठाकर चल रहा हुँ और मुझे ज्यादा हिन्दुवादी व्यक्ती इस क्षेत्र में शायद ही कोई दुसरा हो, लेकिन भाजपा ने हिन्दुत्व को अपनी मुठ्ठी में कैद कर लिया है और जो भाजपा पक्ष का है, वहीं हिन्दु है एैसे दुष्प्रचार किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि, विकास के स्थान पर विनाश की ओर ले जानेवाली महायुती की सरकार
अब चंद दिनों की मेहमान है । राज्य के प्रत्येक वर्ग में असंतोष का वातावरण निर्मित हुआ है और जनसमस्याओं को सुलझाने की बजाएं सरकार हिन्दु-मुस्लिम एकता को खराब करने में लगी हुई है । डर का वातावरण बनाकर लोगों को वास्तविकता से दुर किया जा रहा है ।
गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) प्रमुख पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, प्रदेश काँग्रेस सचिव अमर वऱ्हाड़े, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे भी अपने संबोधनों में गोंदिया विधानसभा के सर्वांगिण विकास के लिये महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के
पंजा निशान की एक नंबर की बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आव्हान कर रहे है । आयोजित समस्त सभाओं का संचालन वरिष्ठ काँग्रेस नेता अपूर्व अग्रवाल द्वारा किया गया ।
आयोजित जनसपंर्क पदयात्रा एवंम प्रचार सभाओं में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस प्रभारी दानिश रफीक, पुर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष के.आर.शेंडे, प्रदेश काँग्रेस सचिव पी.जी.कटरे, प्रदेश काँग्रेस पुर्व सचिव विनोद जैन, जिला युवा सेना प्रमुख हरिश तुळसकर, गोंदिया जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार (बाबा) बागडे, NSUI जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, जिला काँग्रेस सेवा दल अध्यक्ष जमील खान, जिला काँग्रेस महासचिव प्रकाश रहमतकर, महासचिव धनलाल ठाकरे, शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, शिवसेना तालुका अध्यक्ष, चुनेष पटले, शिवसेना शहर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, शिवसेना उपजिल्हा संघटक अशोक अरखेल, शिवसेना तालुका
समन्वयक संजू समसेरे, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष जहिर अहमद, पुर्व नगराध्यक्ष सुशिलाताई भालेराव, दीपक नशिने, पुर्व न.प. सभापती सुनिल भालेराव, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, पुर्व न.प.सभापती विष्णु नागरीकर, पुर्व पार्षद व्यंकट
पाथरू, पुर्व पार्षद भागवत मेश्राम, पुर्व पार्षद देवा रूसे, पुर्व पार्षद पराग अग्रवाल,दारा बैरीसाल, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष नफीसभाई सिद्दीकी, पुर्व पं.स.सभापती माधुरीताई हरिणखेडे, विजय बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, सचिव अजय गौर, मनोज पटनायक, अंकीत जैन, गोंदिया तालुका महिला काँग्रेस अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर,कृषी उत्पन्न बाजार समिती उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व पस उपसभापती मनिष मेश्राम, प्रदेश युवक काँग्रेस सचिव संदिप रहांगडाले, गोंदिया विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष सचिन मेश्राम, सीमा सुनिल भालेराव, हाजी कमर अली, सुदर्शना वर्मा,
माधुरीताई लारोकर, कपिल यादव, चेतन पिपाल शिंदे, अक्षत ब्राम्हणकर, दुर्गा गलोले, पुर्व NSUI जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती, विकास बंसल, मयंक जैन, मितेश अग्रवाल, काशिफ अहमद, भुपेन्द्र वैद्य, आयुष अग्रवाल, विजेन्द्र बरोंडे, विक्की गोहरे, लोकेश रहांगडाले, राजु लिमये, रवि रामटेककर, अमर रंगारी, श्रीकांत चांदुरकर,चंद्रकुमार चुटे, नमन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवंम नागरीक बंधु उपस्थित रहे ।