दासगांव खुर्द में नहीं खुलेंगी बियर बार;महिलाओं के आगे झुका प्रशासन

0
41

गोंदिया-गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले दासगांव खुर्द में नई विदेशी शराब खोलने के लिए संबंधित विभाग ने बियर बार संचालक को नई शराब दुकान खोलने के लिए लगभग अनुमति दे ही दी थी। लेकिन ग्राम की महिला और नागरिकों का नई बियर बार खोलने का विरोध होने पर 26 नवंबर को गोंदिया एक्साइज विभाग दासगांव खुर्द पहुंचकर ग्राम की महिलाओं व नागरिकों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि अब दासगांव खुर्द में विदेशी शराब दुकान की लाइसेंस उनके विभाग द्वारा महिलाओं के विरोध के चलते नहीं दिया जाएगा।
गोंदिया तहसील के ग्राम अंचलों में गत 8 माह में बड़े पैमाने पर नई विदेशी शराब दुकान शुरु करने की पहल राजस्व विभाग ने की थी। जिसके चलते 6 से 8 नई विदेशी शराब दुकान खुल गई थी। आसानी से विदेशी शराब की लाइसेंस मिल रही है। इस वजह से दासगांव खुर्द में भी एक व्यक्ति ने ग्राम दासगांव खुर्द में नई विदेशी शराब दुकान खोलने हेतु सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली थी, लेकिन इसकी जानकारी ग्राम की महिलाओं व नागरिकों को लगते ही 21 अक्टूबर को इस विदेशी शराब दुकान के विरोध में जिलाधिकारी, सांसद, विधायक व एक्साइज विभाग के आलाधिकारियों को लिखित शिकायत कर ग्राम में यदि बियर बार खुलती है तो इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही थी। महिलाओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी व आबकारी विभाग 26 नवंबर को दासगांव खुर्द में शिकायतकर्ता महिलाओं व नागरिकों से चर्चा कर उनका बयान लिया और बियर बार के पक्ष में गांव की एक भी महिला नहीं थी। इस वजह से आखिरकार प्रशासन ने दासगांव खुर्द में नई बियरबार नहीं खोलने का आश्वासन दिया है। जिस वजह से ग्राम की सैकडों महिलाओं ने राहत की सास ली है। बता दें कि 26 नवंबर को दासगांव खुर्द के ग्राम पंचायत कार्यालय में बड़े पैमाने पर महिला व गांव के नागरिक उपस्थित थे तथा नई बियर बार शुरु करनेवाले संचालक के खिलाफ आंदोलन करने की फिराक में थे। समय रहते रावणवाड़ी पुलिस व गोंदिया आबकारी विभाग ने इस तनावपूर्ण स्थिति को संभाला तथा महिलाओं की मांग को मान्य कर बियरबार का प्रस्ताव रद्द करने की बात कही है।

विदेशी शराब दुकान के खिलाफ भेजेंगे प्रस्ताव
दासगांव खुर्द में बियरबार खोलने का महिलाओं और नागरिकों ने विरोध किया था। जिसके चलते 26 नवंबर को गोंदिया एक्साइज विभाग दासगांव खुर्द पहुंचा और शिकायतकर्ता महिलाओं और नागरिकों की चर्चा कर अब दासगांव खुर्द में नई विदेशी शराब दुकान का लाइसेंस नहीं देने का प्रस्ताव गोंदिया एक्साईज विभाग ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजेंगा।
– दिलीप काले, एक्साइज इंस्पेक्टर, गोंदिया