गोंदिया. गोंदिया से गोरेगांव की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक बस को कट मार रहे थे. इसी बीच उनका वाहन से संतुलन बिगड़ने से उन्होंने डिवाइडर को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना 28 नवंबर की सुबह 11.30 बजे के दौरान गोरेगांव मार्ग के हिरडामाली के पास घटित हुई.
गोंदिया शहर के सिविल लाइन निवासी सौरभ गोपाल चव्हाण (25) और प्रतीक भागवत देवगड़े (22) दोनों 28 नवंबर को सुबह 11.30 बजे के आसपास मोटरसाइकिल पर तेज गति से गोरेगांव की ओर जा रहे थे. उनकी बाइक के आगे एक एसटी बस जा रही थी. उस एसटी को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल ने एसटी को साइड से टक्कर मार दी. बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद बाइक आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर मुड़ गई. इसके बाद यह बाइक डिवाइडर को टकरा गई. इसमें दोनों बाइक सवार युवक बाइक से नीचे गिर गए. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत शासकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मेडिकल कॉलेज आने के बाद उन्हें नागपुर भेजने को कहा गया. लेकिन परिजन उन्हें नागपुर नहीं ले गए और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.