गोंदिया : श्रीनगर वॉर्ड के ऑइल मिल के सामने स्थित नाले में पानी जमा होने की शिकायत प्राप्त होते ही पूर्व नप सभापती निर्मला मिश्रा द्वारा जेसीबी के माध्यम से सफाई कराई गई. आज भी अनेक नागरिक अपने घर का कचरा घंटा गाडी के बदले सडक, खुली जगह या नालियों में डालते हैं. जिस वजह से नालियों में बडे प्रमाण में कचरा जमा हो जाता है एवं नाली में फेके गये पॉलिथीन की वजह से पानी जाम हो जाता है. इसी प्रकार श्रीनगर वार्ड के रामचंद ऑयल मिल के सामने स्थित बड़े नाले में पानी जमा हो गया था. जिसकी जानकारी परिसर के नागरिको ने पूर्व नप सभापती निर्मला मिश्रा को दी. शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल प्रभाव से जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई करवाकर समस्या का समाधान किया. नाले की सफाई होने से परिसर के नागरिको ने आभार व्यक्त किया. नागरिक अपनी समझदारी का परिचय देकर अपने घरो का कुडा- कचरा नालो एवं नालियों में ना फेके, ऐसा आवाहन निर्मला मिश्रा ने किया है.