नवेझरी मे स्थापित होगा दुग्ध प्रोसेस युनिट;नाबार्ड व को-आॅप.बँक के कार्यक्रम मे निर्णय

0
41

तिरोड़ा : राष्ट्रिय कृषि व ग्रामीण विकास बँक नाबार्ड तथा दि गोंदिया डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल को-आॅपरेटिव्ह बॅक लि. के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता जागृती कार्यक्रम नवेझरी स्थित सेवा सहकारी संस्था के हाल मे नाबार्ड के डी.डी.एम. अविनाश लाड की प्रमुख उपस्थिती में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री गणेश ग्रामीण विकास संस्था के सचिव विजय बहेकार, संस्था सचिव व्ही.आर.तिजारे, विलास मेश्राम, ओमराज उके, महेंद्र वासनिक, सुरेश मेश्राम आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम अविनाश लाड ने कहा कि नाबार्ड के माध्यम से हर वर्ष बैंक लिटरेशी कार्यक्रम संयोजित किए जाते है। राष्ट्रीयकृत बॅक बडी संख्या में है। लेकिन को-आॅपरेटिव्ह बँक का ही चयन किया गया है। क्योकी यह बैक सुदूरदराज तक फैली है। उन्होने यह भी कहा कि नाबार्ड नए प्रोजेक्ट ला रहा है। खेती व उद्योग के लिए पैसे दिए जा रहे है। नवेझरी परिसर में प्रतिदीन १० हजार लीटर दुग्ध का उत्पादन होता है। जिससे किसान दुग्ध संकलन कर डेअरी व प्रोसेस युनिट की स्थापना करे। सोसायटी को बँक से लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इतना ही नही पशुओं की संख्या बढाने के लिए भी लोन दिया जायेगा। इस समय विजय बहेकार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसानों को क्रॉप लोन नाबार्ड के माध्यम से मिमल रहे है। योजनाओं मे सबसिडी मिल रही है। लोन रेग्युलर कैसे रहेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए कर्ज का भुगतान भी समय पर करे। बडे व्यापारी बँकिग सेक्टर का बडी संख्या में लाभ उठा रहे है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दुग्ध डेअरी युनिट स्थापित करने का संकल्प लिया है। इसके निर्माण के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे। जिससे निकट भविष्य में दुग्ध डेअरी युनिट स्थापित होने की संभावना है। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथीयों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर की गई। संचालन व्ही.आर.तिजारे ने व आभार प्रदर्शन महेंद्र वासनिक ने किया। इस अवसर पर डाकराम सुकडी के विलास मेश्राम, बोधराज उके, अशोक घरडे, दिनदयाल मेश्राम, लहु उके, श्रावण हटवार, अमीर शेंडे, संस्था अध्यक्ष सेलोटकर सहित बडी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।