सिंधी जनरल पंचायत ने किया एड. विक्की खटवानी का सम्मान

0
25

गोंदिया,: गोंदिया निवासी एड. विक्की खटवानी का हाल ही में सेंट्रल नोटरी के रूप में चयन होने पर सिंधी समाज की पूज्य श्री सिंधी जनरल पंचायत द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में सिंधी जनरल पंचायत के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें दरियानोमल आसवानी,राजू नोतानी, महेश आहूजा,विनोद चांदवानी (गुड्डू),हरीश वाधवानी,हेमंत हरिरामनी,राजू जगवानी,अमित गोपलानी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों में दलजीतसिंह खालसा,गोपीचंद थावानी,नानकराम अनवानी, लखमीचंद रोचवानी, श्री किशन तोलानी,श्री महेश लालवानी, श्री महेश हसीजा, श्री हरिराम आसवानी,विजय डूलानी, बंटी धनकानी,मुकेश खटवानी सहित समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एड. विक्की खटवानी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज की सेवा में उनके योगदान की सराहना की।