गोंदिया. होमवर्क नहीं करने पर मां द्वारा पिटाई करने के कारण घर से भागा हुआ नाबलिग बच्चा गोंदिया पहुंच गया. जिसे गोंदिया रेलवे पुलिस की मदद से उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. नाबालिग बच्चे का नाम विनोबा भावे नगर, पुरानी कामठी, कलमना, नागपुर रोड निवासी साईल मिश्रा (13) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार 10 मार्च की शाम गोंदिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी क्र. 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस फलाट क्र. 4 पर आई. इस दौरान तैनात कर्मी अंभलवार को 13 वर्ष का बच्चा स्कूल बैग के साथ इधर-उधर घुमते हुए दिखाई दिया. उसे पुलिस हवलदार कुणाल गिरनुतुवार, शैलेश उके, देवानंद मंडलवार, सुरज इंगोले, प्रीति गाडगे ने नाम, गांव पुछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहा था. उसे रेलवे पुलिस थाना, गोंदिया में लाया गया. जहां एएसआ रमेश भालेराव के समक्ष उपस्थित कर नाबालिग बच्चे को विश्वास में लेकर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोबा भावे नगर, पुरानी कामठी, कलमना, नागपुर रोड निवासी साईल मिश्रा बताया. उसने बताया कि होमवर्क न करने के कारण मां द्वारा पिटाई करने पर वह ऑटो से स्कूल जाने के लिए निकला व ऑटो वाले ने स्कूल के गेट पर उसे छोड़ दिया. साईल ने स्कूल में अपने मित्रों को नाश्ता करके आता हु ऐसा कहा और वह रेलवे ट्रैन से गोंदिया पहुंच गया. साईल के माता-पिता द्वारा यशोधरा नगर थाना, नागपुर में बच्चे की गुम होने की शिकायत दर्ज की गई. यशोधरा नगर थाने से गोंदिया के एएसआय भालेराव को फोन आया व उन्होंने नाबालिग बच्चे के बारे में पूछताछ की. साईल के माता व यशोधरानगर थाने के हवलदार रात को गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में आए व लड़के को देख कर खुशी जाहीर की. इस दौरान गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा साईल को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई आईपीएस नागपुर प्रियंका नारनवरे के मार्गदर्शन में गोंदिया के प्रभारी अधिकारी प्रतिभा राऊत, एएसआय भालेराव, हवलदार उईके, मंडलवार, गिरीश राऊत, गिरनलवार, प्रीति गाडगे ने की.