20 मवेशियों को कराया मुक्त, एक आरोपी तलवार सहित दबोचा

0
41

गोंदिया. आगामी त्यौहार जैसे होली, धुलीवंदन, रंगपंचमी, रमजान ईद, शिव जयंती आदि की पृष्ठभूमि में जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों पर नजर रखने के लिए जिले भर में ‘ऑपरेशन क्रैक डाउन’ अभियान लागू किया गया है तथा जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ-साथ अवैध हथियार रखने वालों, शराब, जुआ, मटका, गांजा कारोबार में लिप्त लोगों व पशु परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण छापामार कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने सभी थानेदारों को दिए है. इसी के तहत रावणवाड़ी पुलिस ने दो कार्रवाई करते हुए अवैध ले जा रहे 20 मवेशियों को मुक्त कराया तथा एक आरोपी को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है.
पहिली कार्रवाई रावणवाड़ी थाने के तहत सावरी में की गई. जहां ट्रक क्र. एमएच 40 – एके 3052 में 20 मवेशियों को अवैध रुप से ले जाया जा रहा था. रावणवाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाऊन के तहत अवैध मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को पकड़ा. मध्यप्रदेश राज्य के बिसापुर चंदरपुर, सिवनी निवासी आरोपी तुलसीदास तुलाराम भलावी (35), गोंदिया के चंगेरा निवासी जयराम उदयलाल हिरवानी (52) के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया है. दुसरी कार्रवाई ग्राम कोचेवाही में की गई. इस कार्रवाई में कोचेवाही निवासी आरोपी संस्कार नंदकिशोर वगारे (20) को तिक्ष्ण तलवार के साथ पकड़ा गया. जिसकी कीमत 1,000 रु. बताई गई है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक वैभव पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुरे, शशिकिरण नावकर, हवलदार संजय चव्हाण, सिपाही दगडे ने की.