गोंदिया:गोंदिया शहर अति व्यस्त मार्केट परिसर में नगर परिषद से चंद कदमों की दूरी पर चांदनी चौक पर जगुआर बीयर बार के बाजू में फिर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर रोड पर ही रात्रि में बोरवेल अवैध रूप से खोदी गई।
गोंदिया शहर में लोगों द्वारा दुकान हो या चाहे मकान बनाते समय एक इंच भी जगह पार्किंग या अन्य किसी कार्य के लिए नहीं छोड़ी जा रही है।
उसके बाद भी रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जगह ना रहने के कारण सरकारी रोड पर ही बोरवेल खोदी जा रही है।जिससे आने वाले समय में नालिया अन्य किसी प्रकार के कार्य प्रशासन को करना हो तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण यातायात भी प्रभावित होती है।
लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि वे सरकारी नियमों को मानने के लिए तैयारी ही नहीं है।हर व्यक्ति अपने आप को बड़े नेता का करीबी बताता है।जिससे शासन में बैठे अधिकारी उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही राजनीतिक नेता के डर से नहीं करते है।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही इसी परिसर में बेंड लाईन, गंज बाजार रोड पर एक अवेध बोरवेल खोदने समय महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाइपलाइन फूट गई थी।
जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। उसी क्रम में फिर एक बार नगर परिषद के बाजू में चांदनी चौक पर रोड पर ही बोरवेल खोदी गई है।फिर भी प्रशासन में बैठे अधिकारी धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं। प्रशासन के उदासीन रवैये से अवैध कार्य करने वालों के हौसले बुलंद है, आखिर इन पर कार्यवाही कब होगी।