२६ दिसंबर से रामलीला मैदान पर‘आमरण अनशन‘-इंजि.ठकरेले

0
30

गोंदिया – ः लोधी समाज महाराष्ट्र के लंबे संघर्ष एवं वास्तविक शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को देखते हुए सन २००४ में राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया गया किंतु केंद्र की सूची में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। जबकि इस देश में लोधी समाज कुल १८ राज्य में निवास करता है। जिसमें से १४ राज्यों में लोधी समाज राज्य तथा केंद्र की पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल है। २ राज्य में शेड्यूल ट्राइब की सूची में शामिल है। उत्तर प्रदेश के ३ जिलों में लोधी समाज को विमुक्त जाति का दर्जा प्राप्त है और विशेष आरक्षण भी लागू किया गया है। किंतु महाराष्ट्र तथा झारखंड ऐसे दो राज्य है जिसमें राज्य में तो अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है किंतु केंद्र में इस सविधानिक अधिकार से वंचित रखा गया है। इसलिये २६ दिसंबर २०१७ से रामलीला मैदान पर ‘आमरण अनशन‘ महाराष्ट्र के लोधी, लोधा, लोध जाति को केंद्र की ओबीसी की सूची में शामिल करने हेतु आयोजित किये जाने की जानकारी इंजि राजीव ठकरेलेने पत्रपरिषद मे दी । ईस आंदोलन को हार्दिक पटेल गुजरात, उदित राज (सांसद), नानाभाऊ पटोले ( पु सांसद),राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, ओबीसी  संघर्ष कृती समिति, ओबीसी युनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया, ओबीसी महासभा, ओबीसी अधिकार संघ, ओबीसी संग्राम परिषद का समर्थन होने की जानकारी ठकरेले ने दी है ।
पिछले साल दिनांक ५ दिसंबर २०१६ को अपनी संवैधानिक अधिकार के लिए हमने लाखों की संख्या में राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन, जंतर-मंतर, नई दिल्ली में आयोजित किया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी, केन्द्रीय मंत्री  थावरचंद गहलोत (समाज कल्याण), सांसद नानाभाऊ पटोले जी, सांसद कृपान तुमाने तथा अन्य संविधानिक पदस्थ मान्यवरो द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि ३ महीने के भीतर हमें हमारा संविधानिक अधिकार मिल जाएगा। लेकिन पूरे एक साल हो गया है अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी प्रक्रिया नहीं हुई है। अपनी इस मांग की याद दिलाने के लिए हमारा प्रतिनिधि मंडल फिरसे ५ दिसंबर २०१७ को मा केंद्रीय मंत्री श्री थावर सिंह गहलोत जी से मिलने पहोचे थे लेकिन उन्होंने बहुत ही नकारात्मक जवाब मिला था। जिससे लोधी समाज की भावनाओं को बहुत ही आहत पहुची हैं। हम पुनः अपनी मांगों को सरकार के सामने लाकर इस पूर्ण कीया जाए एसी मांग करते हैं।
विश्राम गृह गोंदिया में पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी जिसमें इंजि राजीव ठकरेले ने बताया कि २४ दिसंबर को हमारी पूरी टीम समता एक्सप्रेस से रवाना हो रहीं हैं जिसमें गोंदिया जिले से लोधी शिवराम सव्वालाखे, लोधी दयाराम तिवडे, संदीप नागपुरे, लोधी निखिल चिखलोंडे, लोधी जितेंद्र लिल्हारे, लोधी राकेश बंभारे, लोधी संदेश पतेहै, लोधी गौरव नागपुरे, लोधी अंकुश वर्मा, लोधी सुनिल कंसरे, लोधी उमेश बंभारे, लोधी नंदकिशोर बिरणवार, लोधी सागर कंसरे, लोधी डॉ मुनेश मस्करे, लोधी स्वरस्वती बाई नागपुरे, लोधी अश्विनी कंसरे, लोधी मनीषा बाबा अटराहे, मोनिका खजरे, पुर्वा दमाहे आदी के साथ ही नागपुर, यवतमाल, सोलापुर, धुलिया, वर्धा, मुंबई, भंडारा, अमरावती, अकोला इत्यादि जिले से भी प्रतिनिधि इस उपोशन में शामिल हो रहे हैं।