भजेपार चषक में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की टीमों ने लिया हिस्सा

0
61
नागपुर, सूर्याटोला की टीम ने मारी बाजी
 गोंदिया-. सालेकसा तहसील के ग्राम भजेपार में महिला, पुरुष खुली समूह की कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में संघर्ष क्रीड़ा मंडल की महिला टीम ने व संत गाडग़ेबाबा कबड्डी क्लब सूर्याटोला गोंदिया की पुरुष टीम ने सफलता हासिल की।
सूर्याेदय क्रीड़ा मंडल, नवयुवक कबड्डी क्लब व संवेदना बहुद्देशीय संस्था भजेपार द्वारा आयोजित भजेपार चषक कबड्डी स्पर्धा में तकरीबन ६० महिला व पुरुष कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चली इस स्पर्धा के अंतिम दिन हजारों लोगों की भीड़ स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में उमड़ पड़ी। महिला समूह से संघर्ष क्रीड़ा मंडल नागपुर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम को भजेपार चषक की ओर से २१ हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। वहीं पृथ्वीराज शिवणकर के हस्ते मोमेंटो दिया गया। शीतला स्पोर्टिंग क्लब दुर्ग टीम ने द्वितीय क्रमांक हासिल किया। इस टीम को नितेश कठाने व चंद्रशेखर बहेकार की ओर से ११ हजार रुपए व राजाराम चुटे की ओर से मोमेंटो दिया गया। विद्युत क्रीड़ा मंडल मोहाड़ी टीम को तृतीय क्रमांक का पुरस्कार सरस्वता ब्राम्हणकर की ओर से ७ हजार रुपए नगद व मनोज शरणागत के हस्ते मोमेंटो दिया गया। पुरुष समूह से संत गाडग़ेबाबा कबड्डी क्लब सूर्याटोला टीम ने प्रथम क्रमांक हासिल किया। इस टीम को हेमंत चुटे व उमेश बहेकार की ओर से २१ हजार रुपए का नगद पुरस्कार व पिंकी ठाकुर के हस्ते मोमेंटो दिया गया। युवा संत कबड्डी क्लब सिल्ली टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भागेश लांजेवार की ओर से टीम को ११ हजार रुपए नगद व प्रकाश ब्राम्हणकर की ओर से मोमेंटो तथा वायएमसी क्लब गोंदिया टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिसे प्रमोद पाथोड़े के हस्ते ७ हजार रुपए नगद व शामकला दोनोड़े के हस्ते मोमेंटो दिया गया। इसी के साथ किशन चकोले की ओर से २ होम थियेटर, हेमकृष्ण कठाने की ओर से २ मोबाइल व रविंद्र बहेकार की ओर से २ सिलिंग फैन उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को दिया गया। बैंगलुरु बुल्स के प्रो कबड्डी खिलाड़ी प्रितम छिल्लर की विशेष उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय मंच पर सरपंच सखाराम राऊत, उपसरपंच कैलाश बहेकार, पुलिस पटेल यशवंत बहेकार, प्रायोजक डबल बूल सिमेंट के स्टाकिस्ट आशुतोष अग्रवाल, देवराम चुटे, खुशाल शिवणकर, सेवकराम बहेकार, दशरथ चुटे, राजू काले, रमेश चुटै, संदीप अग्रवाल, कृष्णकुमार मेंढे, नामदेव दोनोड़े, अरुण चुटे, दिलीप पाथोड़े, लोकेश चुटे आदि उपस्थित थे। सफलतार्थ स्थानीय ग्राम पंचायत, गुरुदेव सेवा मंडल, विमुस, स्वामी विवेकानंद अध्ययन कक्ष व ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किया।
छिल्लर रहे आकर्षण का केंद्र…
भजेपार चषक कबड्डी स्पर्धा में पुरस्कार वितरण के दौरान बैंगलुरु बुल्स के प्रो कबड्डी प्लेयर प्रितम छिल्लर उपस्थित थे। जिन्हें देखने के लिए नागरिकों ने काफी भीड़ जमा कर दी। ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी स्पर्धा को मिले प्रतिसाद को देख छिल्लर ने समाधान व्यक्त कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। वहीं स्पर्धा के उद्घाटन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स के प्रो कबड्डी प्लेयर परमोद नरवाल की विशेष उपस्थिति भी आकर्षण का केंद्र रही।