पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल, अहंकार किया तो हो जाएगा बीजेपी और कांग्रेस जैसा हाल

0
16

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। आप की आंधी में न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी का भी सफाया हो गया है। बीजेपी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष का पद पाने के लिए जरूरी सात सीटें जीतना भी बीजेपी के लिए अब मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर यह चुनाव कांग्रेस के लिए सबसे खराब प्रदर्शन है उसका खाता भी नहीं खुल पाया है। माना जा रहा है कि दिल्ली के सभी सीटों के नतीजे दोपहर तक आ सकते हैं।
जीत के इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जरा सा भी अहंकार न करें। उन्होंने कहा कि अगर हमने अंहकार किया तो हमारा भी वही हश्र होगा जो बीजेपी और कांग्रेस का हुआ हैं। उन्होंने कहा कि जनता की मदद से हम दिल्ली को एक ऐसा शहर बना सकते हैं जिसपर अमीर-गरीब दोनों गर्व कर सकें।
14 फरवरी को शपथ ले सकते हैं अरविंद केजरीवाल
सूत्रों से मिली ख़बरों के मुताबिक, पिछले साल 14 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद केजरीवाल इस बार 14 फरवरी को ही शपथ ग्रहण कर सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि समारोह का आयोजन इस बार भी रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।