मुलायम के पोते के तिलक में दो करोड़ का बोतलबंद पानी

0
10

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के इटावा स्थित गांव सैफई मेंउनके पोते और पार्टी के मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह के शाही तिलक पर हुए बेहिसाब खर्च पर आयकर विभाग अपनी नजरें टेढ़ी कर सकता है। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो विभाग ने अपने सूत्रों से शाही तिलक में हुए खर्च का ब्यौरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 26 फरवरी को होने वाली शादी के खर्च को शामिल कर विभाग मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव को नोटिस भी थमा सकता है। 21 फरवरी को सैफई में हुए शाही तिलक में विभागीय सूत्रों का अनुमान है कि‍ करीब 75 से 100 करोड़ रुपए खर्च कि‍ए गए। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि‍ अनुमान है कि‍ डेढ़ से दो करोड़ रुपए तो केवल मिनरल वॉटर पर खर्च हुआ होगा। इससे पूरे आयोजन में कुल खर्च का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग ने शाही तिलक के पहले ही अपने अधिकारियों को निर्देश दे दिया था कि‍ सभी तरफ खास नजर रखें। तिलक समारोह में आने वाले सभी ठेकेदारों, कांट्रैक्टरों, हलवाइयों, ट्रेवल एजेंट, एयरपोर्ट, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, कलाकारों, होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि पर अपनी नजर रखे। साथ ही यह पता करे कि‍ किसने क्या इंतजाम किए हैं, कितना एडवांस मिला है और उनका बिल कितना होगा, उसका भुगतान कैश में होता है या चेक से?
विभाग खासतौर पर इलाहाबाद की लल्लू एंड संस, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, इटावा, मैनपुरी के उन कांट्रैक्टरों पर नजर बनाए हुई हैं जिन्होंने इस आयोजन को भव्य बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। सभी के नामों और उनके फर्मों की एक सूची बन रही है। वक्‍त आने पर विभाग उनसे पूछताछ कर सकता है।
आयकर विभाग के अधिकारी ने यह भी माना कि‍ विभाग को मुलायम और लालू को नोटिस भेजना इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।