राहुल के कहने के बावजूद गैरमौजूद रहे 12 कांग्रेसी सांसद

0
8

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं को एक टेक्सट मैसेज के जरिए राज्यसभा में माइन्स बिल का विरोध करने को कहा था। राज्यसभा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और उसके 68 सांसद हैं। राहुल गांधी का यह मैसेज पार्टी के दो सीनियर नेताओं को मिला, जिसे बाकी सांसदों के बीच सर्कुलेट कर दिया गया था। इसके बावजूद, कांग्रेस के 12 सांसद शुक्रवार को माइन्स बिल पर हुई वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। यह बिल शुक्रवार को राज्यसभा में पास हो गया। माइन्स एंड मिनिरल डेवलपमेंट एंड रेग्युलेशन (MMDR) बिल 2015 के समर्थन में 117 जबकि विरोध में 69 वोट पड़े। कांग्रेस और लेफ़्ट दलों को छोड़कर बाक़ी सभी दलों ने सरकार के समर्थन में वोट दिया। वोटिंग के समय जेडीयू सदन से वॉकआउट कर गई। बता दें कि बजट सत्र शुरू होने के पहले से ही राहुल छुट्टियों पर हैं। वह कहां हैं या क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
सांसदों ने नहीं बताई अनुपस्थिति की वजह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा में माइन्स बिल पास किए जाने के लिए हुए वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 68 में से 12 सांसद अनुपस्थित थे। आजाद ने कहा है कि इन 12 सांसदों ने वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने की कोई वजह भी अभी तक नहीं बताई है।कांग्रेस के दो सांसदों ने सेंट्रल हॉल में मीडिया को राहुल गांधी के मैसेज की जानकारी देते हुए वह मैसेज भी दिखाया जिसमें सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने को कहा गया था लेकिन राहुल के निर्देशों की अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेस सदस्य बिल पास किए जाने के दौरान गैर-मौजूद रहे।
अब मई में लैंड बिल लाएगी सरकार
राज्यसभा में माइन्स बिल करा लेने में सफल हुई सरकार ने बिल पास कराने के लिए सभी दलों को धन्यवाद दिया है। राज्यसभा ने बिल पास करके लोकसभा को वापस भेज दिया है। माइन्स बिल पास करा लेने से उत्साहित केंद्र की बीजेपी सरकार ने भरोसा जताया है कि बजट सत्र के अगले सेशन में सदन लैंड बिल भी पास कर देगा।